home page

Love affair : एक दो नहीं बल्कि 4 लड़कों के साथ भागी लड़की, लॉटरी डाल कर चुना पति

आज हमे ऐसी ऐसी कहानियां सुनने को मिलती है जिनके बारे में जान कर हैरानी होती है | हाल ही में एक खबर काफी वायरल हो रही है जहाँ पर एक लड़की अपने 4 लवर्स के साथ भाग गयी और अब शादी के लिए कंफ्यूस हो गयी, क्या है ये मामला, आइये जानते हैं 

 | 
khigl

HR Breaking News, New Delhi : प्यार का अहसास काफी खूबसूरत होता है. जब इंसान को प्यार हो जाता है तो वो हर दीवार को तोड़ डालता है. प्यार में कुछ भी सही और गलत नहीं लगता. सब जायज हो जाता है. तभी तो यूपी के अम्बेडकर नगर में रहने वाली एक लड़की को एक साथ चार युवकों से प्यार हुआ तो वो सबके साथ ही भाग निकली. लड़कों ने लड़की को एक साथ ही भगा लिया.

हालांकि, जब लड़की पकड़ी गई तो उससे इनमें से किसी एक से शादी करने को कहा गया. लेकिन असली कंफ्यूजन तो यही से शुरू हुई. लड़की को समझ ही नहीं आ रहा था कि वो किसके साथ जाए. ऐसे में पंचायत को मामले का समाधान निकालना पड़ा. जिस ट्रिक से लड़की के आशिकों में से उसके होने वाले पति के नाम का चुनाव किया गया, उसने सबको हैरान कर दिया.

Viral video : महिला अफसर जेल में कैदी के साथ कर रही थी ये काम, सामने आया वीडियो तो मचा हंगामा

अजब प्यार का गजब कंफ्यूजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये अजब लव स्टोरी 2021 की बताई जा रही है. लेकिन एक बार फिर से ये वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़, यूपी के म्बेडकर नगर में रहने वाली एक लड़की को मोहल्ले के चार लड़कों से प्यार हो गया. लेकिन वो सबके साथ ही भाग गई. जब पकड़ी गई तब उससे शादी करने को कहा गया. इसपर बड़ी मासूमियत से उसने कहा कि वो पति को चुनने के लिए कंफ्यूज है.

पंचायत ने निकाला ऐसा जुगाड़
जब लड़की ने एक शख्स को चुनने में असमर्थता जताई तब पंचों ने लड़कों से पूछा. चारों में से कोई भी लड़की से शादी करने को तैयार नहीं था. ऐसे में पंचों ने चारों के नाम की पर्ची बनाई और उसमें से कोई चिट एक बच्चे से निकालने को कहा. जिसके नाम की पर्ची निकली, उसी से लड़की की शादी करवा दी. ये अजीबोगरीब कहानी 2021 की है लेकिन एक बार फिर इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Viral video : महिला अफसर जेल में कैदी के साथ कर रही थी ये काम, सामने आया वीडियो तो मचा हंगामा