Love affair : स्कूल के हेडमास्टर के साथ ही अफेयर कर बैठी टीचर पत्नी, फिर एक दिन...
extramarital affair : स्कूल में पढ़ाती टीचर महिला को स्कूल के ही हेडमास्टर के साथ प्यार हो गया और दोनों के बीच अक्सर संबंध बनने लगे फिर एक दिन महिला टीचर ने उसके साथ भाग जाने का प्लान बनाया |
HR breaking News, New Delhi : उत्तर प्रदेश राज्य सेवा की अधिकारी ज्योति मौर्य से जुड़े मामले की तरह बिहार के समस्तीपुर से भी एक खबर आई है. जिले के पटोरी में तैनात एक महिला टीचर का अपने हेडमास्टर संग फरार होने का मामला सामने आया है. शादी के 13 साल बाद पत्नी को पढ़ा-लिखाकर टीचर बनाने में पति ने मदद. लेकिन महिला उसे छोड़कर फरार हो गई. अब पति ने थाने में एफआईआर दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है.
Aadhi raat : आधी रात को कमरे से हुई आहट तो देखने गया पति, गैर की बाँहों में थी पत्नी
फरियादी चंदन कुमार ने वैशाली जिले के जंदाहा थाना में एफआईआर दर्ज कर आरोप लगाया है कि पत्नी सरिता कुमारी पिछले साल दुर्गा पूजा के समय से फरार चल रही है. सरिता कुमारी प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में तैनात थी. वैशाली जिले के महीपुरा निवासी चंदन कुमार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सरिता स्कूल के ही हेडमास्टर राहुल कुमार के साथ फरार हो गई है.
दरअसल, चंदन की शादी विभूतिपुर गांव की सरिता कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से 13 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद सरिता पढ़ना चाहती थी. पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए चंदन ने मजदूरी करके और कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई जारी रखी. पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे डीएलएड सहित कई आवश्यक ट्रेनिंग भी दिलवाई.
Aadhi raat : आधी रात को कमरे से हुई आहट तो देखने गया पति, गैर की बाँहों में थी पत्नी
साल 2022 में पत्नी सरिता का चयन पटोरी अनुमंडल के जोरपुरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर के पद पर हुआ. दर्ज केस में कहा गया है कि स्कूल के हेडमास्टर राहुल कुमार की सरिता पर कुदृष्टि बनी हुई थी. शुरुआती दौर में चंदन अपनी पत्नी को बाइक से स्कूल छोड़ने जाया करता था.
इस बीच, हेडमास्टर ने टीचर सरिता को अपने घर के समीप ही कौवा चौक के पास एक किराए का कमरा दिलवा दिया और दोनों रहने लगे. प्राथमिकी में स्पष्ट कहा गया है कि दोनों के बीच संबंध भी थे. फिर यह भी कहा गया है कि पिछले कुछ माह से उसकी पत्नी वहां से भी डेरा बदल कहीं और रहने लगी.
2 महीने की सैलरी काट ली: बीईओ
Aadhi raat : आधी रात को कमरे से हुई आहट तो देखने गया पति, गैर की बाँहों में थी पत्नी
इस संबंध में मोबाइल पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) ने बताया कि पूरा मामला उन्हें संदिग्ध मालूम पड़ता है. शिक्षिका फरार नहीं है, बल्कि वह 2 महीने से छुट्टी का आवेदन देकर स्कूल नहीं आ रही है. उसका 2 महीने का वेतन काट लिया है. छात्र, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि बताते हैं कि शिक्षिका पिछले कई माह से गायब है और विद्यालय नहीं आ रही है.
ससुराल में पढ़कर टीचर बनी
शादी के बाद सरिता कुमारी ससुराल में रह कर नौकरी पाने के लिए पति के सहयोग से तैयारी कर रही थी. नतीजा यह हुआ कि शादी के 13 वर्ष बाद सरिता को सरकारी स्कूल में नौकरी मिल गई. पति का आरोप है कि उसने अपनी जमीन बेचकर और कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी कराई थी. इस बीच, दोनों के 2 बच्चे भी हुए थे. एक बेटी जो अब 12 साल की है और 7 साल एक बेटा है. फिलहाल, मां सरिता पति और दोनों बच्चों को छोड़कर फरार है. फरियादी के अनुसार, शिक्षिका बनते ही सरिता के ऊपर स्कूल हेडमास्टर की नजर पड़ी और उसका सारा कारनामा सामने आया.
Aadhi raat : आधी रात को कमरे से हुई आहट तो देखने गया पति, गैर की बाँहों में थी पत्नी
हेडमास्टर ने आरोपों को गलत बताया
जोरपुरा स्थित स्कूल के हेडमास्टर राहुल कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोप को गलत बताते हुए कहा, टीचर सरिता कुमारी ने बीते मई महीने में इलाज करवाने का हवाला दिया और छुट्टी का आवेदन देने के बाद स्कूल नहीं आ रही है. इस आवेदन में डॉक्टर की कोई रिपोर्ट नहीं है. इस कारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में लिखित शिकायत दी गई है.
चेहरा छिपाकर नजर रखता था पति
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि टीचर सरिता जब स्कूल में पढ़ाने आती थी तो उसका पति गमछे से अपना चेहरा छिपाकर उस पर नजर रखता था. जिसकी चर्चा स्कूल में अक्सर हुआ करती था. बहरहाल, पूरा मामला क्या है? ये तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. लेकिन पति की एफआईआर ने एक बहस छेड़ दी है.
Aadhi raat : आधी रात को कमरे से हुई आहट तो देखने गया पति, गैर की बाँहों में थी पत्नी
