Love Story : चोरी-छिपे मिलते थे सास और दामाद, ऐसे हुआ खुलासा
बिहार के जमुई में दामाद और सास के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दामाद और सास को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों चारी-चारी छिपकर मिलते थे। एक दिन दामाद और सास इश्क लड़ा रहे थे गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
HR Breaking News (नई दिल्ली)। बिहार के जमुई से हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. इसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. एक शख्स अपनी ससुराल आते-जाते अपनी विधवा चचेरी सास से प्यार कर बैठा। अपनी प्रेमिका के आगे वह सबकुछ भूल गया और पत्नी को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।
ये भी पढ़ें : DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट अपडेट
चोरी-चोरी दोनों मिलने लगे और प्यार परवान चढ़ गया. दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. दमादा और सास एक दूसरे से शादी करने के सपने देखने लगे. मगर, यह कहानी अंजाम पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई।
दरअसल, बुधवार को दामाद को रात के अंधेरे में अपनी विधवा चचेरी सास से मिलना महंगा पड़ गया. दोनों को गांव वालों ने पकड़ लिया. पहले तो दामाद की जमकर धुनाई की गई. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के हांसडीह गांव का है. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
ससुराल आने-जाने के दौरान चचेरी सास से हुआ प्यार
बांका जिला के धोरैया गांव के रहने वाले चंदन गोस्वामी की ससुराल हांसडीह गांव में है. वहीं उसकी चचेरी विधवा सास भी रहती है. ससुराल आते-जाते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. यहीं से दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू हुई थी. इसके बाद प्यार में पागल चंदन अक्सर अपनी चचेरी सास से मिलने हांसडीह गांव आया करता था।
ग्रामीणों ने दामदा को पीटकर पुलिस के हवाले किया
ये भी पढ़ें : UP Railway : 5000 करोड़ से बनाई जाएगी यूपी की ये रेलवे लाइन, बनाए जाएंगे 6 नए रेलवे स्टेशन
बुधवार की रात चंदन को अपने प्रेमिका चचेरी विधवा सास से मिलने पहुंचा था. देर रात ग्रामीणों ने चंदन को पकड़ लिया. पहले तो जमकर उसकी धुनाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई के बाद घायल हुए चंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
