home page

Love Tips: अगर आप भी हर किसी को करना चाहते है अपने प्यार में पागल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

Pshychologist Love Tips: रिलेशनशिप एक्सपर्ट किम्बर्ले मॉफिट (Kimberly Moffit) ने कुछ ऐसे आसान टिप्स बताए हैं, जिससे आप अपने चाहने वाले को खुद के प्यार में पड़वा सकते हैं.
 
 | 
Love Tips: अगर आप भी हर किसी को करना चाहते है अपने प्यार में पागल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  जाहिर सी बात है कि आप अगर किसी को पसंद करते हैं, तो चाहेंगे ही कि वह भी आपको पसंद करे. अगर ऐसा हो नहीं पा रहा है तो किम्बर्ले मॉफिट के चार आसान ट्रिक्स से इसे पॉसिबल बना सकते हैं.


रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताए वैज्ञानिक कारण


'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, किम्बर्ले मॉफिट ने अपने ऑफिशियल टिकटॉक अकाउंट @ask_kimberly पर एक वीडियो के माध्यम से इन आसान टिप्स की जानकारी दी है.

Chanakya Niti: पति करता है इस चीज की मांग तो पत्नी बिना शर्म किए आ जाए पास


उन्होंने यह भी दावा किया है कि इन टिप्स के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं, जो सामने वाले के दिल में आपके लिए भावनाएं उभारने की कोशिश करता है. किम्बर्ले मॉफिट रिलेशनशिप थेरेपिस्ट के रूप में काम करती हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनके ये टिप्स बेहद कमाल के हैं.


किम्बर्ले का कहना है कि उन्होंने अपनी स्टडी में इंसान के मन को पढ़ने की कोशिश की है. उन्होंने इसी स्टडी के जरिए ये 4 टिप्स तैयार किए हैं. उन्होंने बताया कि इसे 'रेसिप्रोकल लाइकिंग कॉन्सेप्ट' कहते हैं. किम्बर्ले ने बताए ये चार टिप्स-

Chanakya Niti: पति करता है इस चीज की मांग तो पत्नी बिना शर्म किए आ जाए पास


पहला टिप्स


 उन्होंने बताया कि यदि आपको कोई पसंद हैं, तो इस बारे में उन्हें जरूर बताएं. उस शख्स को आप अपना स्पेशल कनेक्शन महसूस कराएं. 


दूसरा टिप्स


आपको जब भी मौका मिले, सामने वाले से एक-दूसरे की समानताओं पर बात करें. इससे सामने वाला आपको खुद की ही तरह देखना शुरू कर देगा.


तीसरा टिप्स 


आप अगर हमेशा मेकअप में अपने पसंद से मिलती हैं तो कभी-कभी अपनी नेचुरल लुक के साथ भी उनसे मिलें. अपने पसंद के लड़के को आप अपनी नेचुरल स्किन भी देखने दें, इससे वह आपके साथ कम्फर्ट महसूस करेगा. 

Chanakya Niti: पति करता है इस चीज की मांग तो पत्नी बिना शर्म किए आ जाए पास


चौथा टिप्स


आप अपने पसंद को यह भी बताएं कि आपकी दिलचस्पी दूसरे लड़कों में भी है. ऐसा करने से उसकी 'प्रोटेक्टिव इंस्टिक्ट' जागेगी और वह आपके साथ रिश्ता बढ़ाने की कोशिश करेंगे.

News Hub