home page

Love Tips : 8 इशारों से समझिये, कहीं वो आपके पास तो नहीं आना चाहती

कहते हैं प्यार किया नहीं जाता बल्कि हो जाता है लेकिन ये सोचकर कहीं आप हाथ पर हाथ धरे बैठे तो नहीं हैं क्योंकि प्यार होने के लिए आपको प्यार के इशारे समझना आना चाहिए। अगर आप इश्क के इशारों को समझने से चूक गए तो फिर आपकी कहानी शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकती है। आइए जानते है इसके बारे में.
 
 | 
Love Tips : 8 इशारों से समझिये, कहीं वो आपके पास तो नहीं आना चाहती

HR Breaking News (ब्यूरो) : अगर लड़की आपके साथ फ्लर्ट कर रही हो तो वो आपसे खुलकर कभी भी अपनी बात नहीं कहेगी क्योंकि उसे आपकी तरफ से इनकार का डर सताएगा लेकिन अगर आपने उसके इशारों को पहचान लिया तो आपकी आगे की राह आसान हो जाएगी।


आमतौर पर ये पहचानना मुश्किल नहीं होता कि कोई लड़का किसी के साथ फ्लर्ट कर रहा है या नहीं, क्योंकि लड़के अपनी बात कहने में देर नहीं लगाते लेकिन लड़कियां इस मामले में फूंक-फूंककर कदम रखती हैं। जानकारों के मुताबिक लड़कियां अपने सिर के बालों से लेकर अपनी चाल-ढाल तक से इस बात का एहसास करा सकती हैं कि वो किसी लड़के पर डोरे डाल रही हैं। बस जरूरत है उन इशारों को पहचानने की।

Chanakya Niti: स्त्री जब करना चाहती है ये काम तो करती है इशारे


पहला इशारा-बालों में उंगलियां फिराना


अगर आपसे बात करते वक्त लड़की बार-बार अपने बालों में उंगलियां फिरा रही है या फिर बालों का गुच्छा बनाकर अपनी उंगलियों में लपेट रही हो, तो समझ जाइए लड़की के दिलो-दिमाग पर आपका जादू छा गया है। वो आप पर डोरे डाल रही है, आपके साथ फ्लर्ट कर रही है।


दूसरा इशारा-बात-बात पर हंसना


अगर लड़की आपसे बातचीत के दौरान बेवजह हंसती है। बात-बात पर हंसती है तो ये सीधा इशारा है कि वो आपके साथ फ्लर्ट कर रही है। वैसे कुछ लोग इसका मतलब ये भी निकाल सकते हैं कि लड़की का सेंस ऑफ ह्यूमर खराब हो सकता है लेकिन जनाब, यहां जरूरी ये है कि सेंस ऑफ ह्यूमर पर ध्यान देने के बजाय आप लड़की के दिल में झांकने की कोशिश करें क्योंकि ये इशारा साफ कर रहा है कि आप अपनी जान-पहचान या दोस्ती को आगे बढ़ाएं।

Chanakya Niti: स्त्री जब करना चाहती है ये काम तो करती है इशारे


तीसरा इशारा-नजर नहीं हटती


अगर कोई लड़की आप पर नजर गड़ाए रखती है आपसे बातचीत के दौरान वो देर तक आपकी आंखों में आंखें डालकर बात करती रहती है तो ये इशारा है कि लड़की आपके साथ फ्लर्ट कर रही है। वो अपनी दोस्ती को नई पहचान देना चाहती है। अगर भीड़ भरी जगह पर लड़की का सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ आपकी तरफ हो, उसे इस बात की परवाह न हो कि आसपास दूसरे लोग मौजूद हैं, वो सबको छोड़कर सिर्फ आपसे बात करने को बेताब हो, वो ऐसी हरकतें कर रही हो कि आपका ध्यान उस पर चला जाए तो समझ जाइए कि लड़की आप पर डोरे डाल रही है। कई बार तो ऐसा होता है कि लड़की भरी महफिल में भी इसी कोशिश में रहती है कि आप उसकी मौजूदगी पर गौर कर लें।


चौथा इशारा-मदद की मांग


कॉलेज में आपकी दोस्त हो या दफ्तर में कोई सहकर्मी या फिर कोई ऐसी लड़की जिसकी आपकी बस मामूली जान-पहचान है अगर लड़की आपसे हर काम में मदद मांगती रहती है तो फिर मामला दोस्ती से आगे का है। अगर लड़की चाहती है तो हर काम में आप उसके साथ जाएं, उसकी मदद करें या फिर काम आसान करने का सुझाव दें, भले ही वो मामूली काम हो तो समझ जाइए लड़की आपमें दिलचस्पी ले रही है। फ्लर्ट करने के दौरान लड़की हर मौके पर आपका साथ पाने की कोशिश करती है।

Chanakya Niti: स्त्री जब करना चाहती है ये काम तो करती है इशारे


पांचवां इशारा-छू लेने दो


अगर लड़की गाहे-बगाहे आपको छूने की कोशिश करती है। आपको बांहों से पकड़कर खींचती है। आपके कंधों को झकझोरती है तो समझिए लड़की आपके साथ फ्लर्ट कर रही है। कॉलेज या दफ्तर में दूसरे साथियों की मौजदूगी में अगर लड़की आपकी बगल वाली सीट पर बैठने की जिद कर रही है तो इसका मतलब है कि वो आप से नजदीकी बढ़ाने को बेताब है।


छठा इशारा-सजना है मुझे


अगर लड़की आपके साथ अकेले जाते वक्त सज-संवरकर जा रही हो तो इसका मतलब है कि वो आपका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहती है। वो फ्लर्ट कर रही है, वो चाहती है कि आप उसकी खूबसूरती की तारीफ करें। ये भी हो सकता है कि बाहर ले जाने के लिए आपके बोले गए झूठ को वो जानती है। फिर भी उसे आपके साथ जाने से गुरेज नहीं होगा। ये इशारे आपसे कह रहे हैं कि ये सिलसिला चलता रहना चाहिए इसमें ब्रेक लगाने की कोई जरूरत नहीं है।


सातवां इशारा-मैं ही मैं


जब लड़की आपसे बातचीत के दौरान अपने हाथों को जरूरत से ज्यादा हिला रही हो, कुछ ऐसी बातें जहां हाथ हिलाने की जरूरत नहीं फिर भी वो हाथों के जरिए आपको कुछ समझाने की कोशिश करे तो इसका मतलब है कि वो फ्लर्ट कर रही है। जानकारों के मुताबिक ऐसा करते वक्त लड़की यही चाहती है कि आपका ध्यान उससे हटने न पाए और इस दौरान लड़की की नेल पॉलिश या हाथों में पहनी गई चूड़ी की तारीफ करने पर वो शरमा जाए तो समझिए आपकी तो निकल पड़ी। इशारा साफ है बस अब आपको पहल करने की जरूरत है।

Chanakya Niti: स्त्री जब करना चाहती है ये काम तो करती है इशारे


आठवां इशारा-संभलते नहीं कदम


फ्लर्ट करने वाली लड़की को अगर आप पर भरोसा होगा तो आपको प्यार के सागर में उतारने के लिए वो इस आखिरी तीर का इस्तेमाल जरूर करेगी। अगर लड़की आपको बालों में हाथ फिराती है। आपके पांवों से पांव सटाकर बैठती है या आपके कंधों पर अपना सिर रख देती है तो इशारा साफ है। प्यार की गाड़ी पूरी रफ्तार से दौड़ने के लिए तैयार है। सिग्नल भी ग्रीन है, और ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा।

News Hub