home page

इस दिन चालू होगा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे, 40 मिनट में हो जाएगा सफर

Expressway in UP : यूपी में लगातार नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। अब यहां पर एक और एक्सप्रेसवे डेवलप किया जाने वाला है। यूपी में बनाए जाने वाला ये एक्सप्रेसवे लखनऊ और कानपुर (Lucknow to Kanpur Expressway) के बीच संचालित होगा। जहां एक ओर लखनऊ से कानपुर जाने में घंटे का समय लगता था। वहीं अब यह सफर सिर्फ 40 मिनट में ही पूरा हो जाएगा।
 | 
इस दिन चालू होगा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे, 40 मिनट में हो जाएगा सफर

HR Breaking News (Lucknow Kanpur Elevated Expressway)। उत्तर प्रदेश की देश के हर कोने के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए योगी सरकार नए-नए एक्सप्रेस वे और हाईवे का निर्माण कर रही है। योगी सरकार के इस प्रयास से आज उत्तर प्रदेश (Elevated Expressway in UP) भारत का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। यूपी में फिलहाल 7 संचालित एक्सप्रेसवे हैं वहीं पांच एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य चल रहा है।

 

 

ईंधन की होगी बचत

यूपी वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow Kanpur Elevated Expressway update) शुरू होने वाला है। इसकी वजह से लखनऊ से कानपुर जाना पहले से काफी आसान हो जाएगा। ऐसे में घंटे में होने वाला सफर अब सिर्फ मिनट में पूरा होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से समय की तो बचत होगी ही इसके साथ ही ईंधन भी बचेगा।

95 किलोमीटर का सफर होगा इतनी मिनट में पूरा

लखनऊ से कानपुर का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो पाएगा। हाल ही में आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस महीने लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को यातायात के लिए खोला जाएगा। लखनऊ से कानपुर (Kanpur to lucknow road) की दूरी लगभग 95 किलोमीटर होने के बावजूद ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण यह सफर 3 घंटे में पूरा हो पता है। लेकिन नया एक्सप्रेसवे बनने से 95 किलोमीटर का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो जाएगा।

व्यापारिक गतिविधियों में आएगी तेजी

इस प्रोजेक्ट पर लगभग काम पूरा हो चुका है यह प्रोजेक्ट आधुनिक इंजीनियरिंग और डिजाइन का नमूना है। इस प्रोजेक्ट ने दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत किया है और पहले से सफर को आसान बना दिया है। इस एक्सप्रेसवे (lucknow kanpur elevated expressway) के शुरू होने से यातायात सुगंध और सड़क सुरक्षा में बदलाव आएगा। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा। इसके साथ ही प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

एलिवेटेड रूट की जल्द होगी शुरुआत

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का लगभग पूरा काम हो चुका है। सरोजिनी नगर, बांद्रा, जुनाबगंज में एलिवेटेड रोड का अंतिम कार्य पूरा किया जा रहा है। एनएचएआई के पीडी कर्नल शरद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एलिवेटेड रूट (elevated expressway) को जल्द ही वाहनों के लिए खोला जाएगा।

पहले लगता था इतना समय

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ पाएंगे। इस एलिवेटेड रोड के बनने से हल्के वाहन बाइक और कर फर्राटा भर सकेंगे। लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (lucknow kanpur expressway Update) के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 40 मिनट की रह जाएगी, जिसमें पहले 3 घंटे का समय लगता था।