Mama Bhanji Story : मामा को भांजी से हुआ प्यार, बोला-'शादी किसी से भी कर ले संबंध मेरे साथ ही बनाएगी'
मामा भांजी का रिश्ता बाप बेटी जैसा होता है। भांजी के लिए मामा मां से भी बड़कर होता है। लेकिन गुजरात के सूरत से मामा और भांजी के रिश्ते को शर्मसा करने वाली मामला सामने आया है। मामी ने भांजी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। जानिये पूरी कहानी-
HR Breaking News (नई दिल्ली)। गुजरात के सूरत में एक 25 साल की महिला ने अपने मामा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि उसके मामा ने उसके साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो उन्होंने उसके पापा को भेजा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती ने बताया कि वह सौराष्ट्र की रहने वाली है। वह सूरत के पूना इलाके में रहती है। वह साड़ियों में पीको-फॉल और कढ़ाई का काम करके जीवन यापन करती है। उसके मामा (30) उसके घर आया करते थे।
ये भी पढ़ें : Haryana Mausam : हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में 2 दिन खराब रहेगा मौसम, IMD ने जारी किया बुलेटिन
जबरन बनाए संबंध
युवती ने बताया कि उसके मामा ने उससे कहा कि वह उन्हें मामा न कहा करे। उन्होंने कहा कि वह उसे मामा की तरह नहीं देखता है। उसने एक साल पहले उसके साथ जबरन संबंध बनाए। वह उसके साथ लगातार संबंध बनाने लगा। एक महीने बाद उसने एक वीडियो बना लिया।
शादी के बाद भी संबंध बनाने का डाला दबाव
तीन महीने के बाद युवती के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और ढूंढा। वे लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। यह बात जब युवती के मामा को पता चली तो उन्होंने उससे कहा कि वह शादी कहीं भी करे लेकिन उसे उनके साथ संबंध बनाने होंगे। उन्होंने उसके ऊपर दबाव बनाया। युवती ने शादी के बाद संबंध बनाने से इनकार कर दिया।
रिश्तेदारों को भेजा वीडियो
ये भी पढ़ें : Old Pension Scheme : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर आया बड़ा अपडेट
गुस्साए युवती के मामा ने उसके पिता के मोबाइल पर दोनों के संबंध बनाने वाला वीडियो भेज दिया। पिता के अलावा उसने यह वीडियो युवती के समुदाय के कई लोगों को भेजा। परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
