home page

Most Expensive Buffalo : ये है दुनिया का सबसे महंगा भैंस, कीमत 81 करोड़ रुपये

Most Expensive Buffalo : दुनिया में सिर्फ महंगी महंगी गाड़िया ही नहीं बल्कि किसानों द्वारा पाले गए भैंसे भी है। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे भैंसे के बारे में बताने वाले हैं। इस भैंस की कीमत में कई लग्जरी कारें आ जाती है।

 | 
Most Expensive Buffalo : ये है दुनिया का सबसे महंगा भैंस, कीमत 81 करोड़ रुपये

HR BREAKING NEWS : जब हम किसानों की बात करते हैं तो उसमें उनके द्वारा पाले जा रहे जानवर भी आ जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बताएंगे जिसे दुनिया का सबसे महंगा भैंसा कहा जाता है. 

इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतने में 100 से ज्यादा ऑडी कार खरीद लेंगे. सबसे बड़ी बात कि इस भैंसे को कोई आम किसान रख भी नहीं सकता. इसके लिए किसान का भी अमीर होना जरूरी है, इसके पीछे का कारण है इस भैंसे की खुराक. यह भैंसा ऐसे ही इतना महंगा नहीं है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा भैंसा भी कहा जाता है. तो चलिए आपको इस खास भैंसे के बारे में बताते हैं.


कैसा है दुनिया का सबसे महंगा भैंसा


अपनी खेती की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे भैंसे का नाम है होरिज़ोन. यह साउथ अफ्रिका में है. इसके सिंघों की लंबाई 56 इंच है. जबकि आम भैंसों के सिंघों की लंबाई मुश्किल से 35 से 40 इंच ही होती है. इसके सिंघों की लंबाई से आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह भैंसा कितना बड़ा होगा. 

ये भी जानें : 501 दिन की ये FD है कुबेर का खजाना, पैसों से भर जाएगा अकाउंट

इस भैंसे के जरिए इसे पालने वाला किसान हर साल करोड़ों रुपये कमाता है. दरअसल, हर किसान चाहता है कि उसके घर में इसी जीन की भैंस हो और इसके लिए इस भैंसे के शुक्राणुओं को दुनिया भर के किसान अपनी भैंसों के गर्भ में प्लांट कराते हैं. होरिजोन के मालिक इसी का चार्ज करते हैं.

भारत का सबसे महंगा भैंसा कौन सा है?

ये भी जानें : लोन नहीं भरने वालों को RBI ने दी बड़ी राहत, बैंकों को जारी किए निर्देश


भारत का सबसे महंगा भैंसा भीम है. इस भैंसे की कीमत 24 करोड़ रुपये है, इसके मालिक अरविंद जांगिड़ हैं. इसका वजन लगभग 1500 किलो है. अरविंद जांगिड़ मीडिया से बताते हैं कि वह इसे अपने बेटे की तरह पालते हैं और खाने में इसे हर रोज एक किलो घी, 15 लीटर दूध और काजू बादाम खिलाते हैं. हालांकि, इससे पहले भारत के सबसे दमदार भैंसे का खिताब सुल्तान के पास था, लेकिन कुछ समय पहले हार्ट अटैक से सुल्तान की मौत हो गई और फिर भारत का सबसे दमदार भैंसा बन गया भीम. 
 

News Hub