home page

मुकेश अंबानी NCR में इस जगह बना रहे हैं वर्ल्ड क्लास सिटी, 8000 एकड़ में किया जाएगा डेवलेप, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि मुकेश अंबानी एनसीआर में इस जगह पर वर्ल्ड क्लास सिटी बना रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि MET सिटी नामक यह परियोजना तेजी से हरियाणा के नए आर्थिक केंद्र के रूप में उभर रही है। मुकेश अंबानी की स्मार्ट सिटी उत्तर भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला स्मार्ट शहर है...
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी दिल्ली-एनसीआर के पास एक वर्ल्ड क्लास शहर बना रहे हैं। MET सिटी नामक यह परियोजना तेजी से हरियाणा के नए आर्थिक केंद्र के रूप में उभर रही है। मुकेश अंबानी की स्मार्ट सिटी उत्तर भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला स्मार्ट शहर है।

अंबानी की स्मार्ट सिटी ने सात देशों की 450 कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींचा-

मुकेश अंबानी की RIL सहायक कंपनी द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट सिटी ने पहले ही सात देशों की 450 कंपनियों को आकर्षित किया है। यह शहर 8,000 एकड़ में फैला हुआ होगा और इसे मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। ये पूर्ण स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है।

रिलायंस द्वारा एक ग्रीनफील्ड सिटी विकसित की जा रही। यह वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी 8,000 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है। वहीं इसके बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो 220 केवी बिजली सबस्टेशन, वॉटर सप्लाई नेटवर्क और ट्रीटमेंट प्लांट और सड़कों का नेटवर्क यहां पहले से ही मौजूद है। MET सिटी के सीईओ एसवी गोयल ने कहा कि कंपनी के 400 से अधिक इंडस्ट्रीयल कस्टमर्स हैं। कंपनी द्वारा उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों में से एक के लिए मास्टरप्लान बनाया गया है।

एनसीआर से मजबूत कनेक्टिविटी-

घर खरीदारों के लिए सेलिंग प्वाइंट में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और अन्य एनसीआर शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी शामिल है। यह कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के पास स्थित है। यहां से नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आसानी से पहुँचा जा सकता है। कंपनी पहले ही 8,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और अगले चरण में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

मुकेश अंबानी के नए शहर की दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के साथ रेल कनेक्टिविटी भी होगी। यहां रहने वाले परिवारों के लिए एसजीटी विश्वविद्यालय और द सहवाग स्कूल जैसे संस्थान मौजूद हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में रिलायंस मेट शहर के नजदीक एक एम्स भी है।इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्‍टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्‍ट SCO के हैं। अभी तक यहां 25 हजार रोजगार पैदा हो चुके हैं।