home page

दिल्ली-NCR में दिखा रहस्यमयी नजारा, आधी रात को आसमान दिखी चमकती लकीर, यह है पूरा मामला

Delhi-NCR News : देश में बीतें दिनों से कई अजीबो गरीब मामले सामने आते जा रहे हैं। अब फिर दिल्ली एनसीआर में एक रहस्यमयी नजारा देखने को मिला है। जहां आधी रात को आसमान में एक लकीर चमकती दिखाई दी। चलिए खबर के माध्यम से जानते है दिल्ली एनसीआर में दिखे इस रहस्यमयी नजारे के पीछे क्या है मामला।
 | 
दिल्ली-NCR में दिखा रहस्यमयी नजारा, आधी रात को आसमान दिखी चमकती लकीर, यह है पूरा मामला

HR Breaking News - (Delhi-NCR) देश की राजधानी दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा तथा गुरुग्राम में एक रहस्यमई नजारा देखने को मिला है। जहां आसमान में शुक्रवार की रात को एक शानदार खगोलीय घटना सामने आई। शुक्रवार की रात को यहां एक चमकदार उल्का पिंड (shiny meteorite) ने आसमान को रोशनियों से भर दिया। देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर (Delhi-NCR News) के कई बड़े इलाकों में दिखाई देने वाले इस उनका पिंड ने अपनी ज्वलंत लकीर और उसके बाद हुए विखंडन से यहां के लोगों को हैरान कर दिया। उल्कापिंड के विखंडन (fragmentation of meteorites) से उसके पीछे चमकते हुए टुकड़ों का एक निशान बन गया।


आसमान में आई इस रोशनी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Latest News) के लोगो को चौका दिया। इसको कई लोगो ने "टूटते तारे का विस्फोट" बताया। इंटरनेट पर उल्कापिंड के आसमान में लकीर खींचते और विखंडित होते हुए का वीडियो पल भर में वायरल हो गया, जिससे इस दुर्लभ घटना (explosion of a shooting star) के बारे में चर्चाएं शुरू हो गईं।

विशेषज्ञो को क्या कहना?


खगोल विज्ञान विशेषज्ञों (astronomy experts) का कहना है कि यह घटना एक प्रकार का उल्कापिंड (meteorite) है जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद तेज घर्षण और गर्मी के कारण कई टुकड़ों में फट जाता है। 


उल्कापिंडों (meteorites) का दिखना एक साधारण दृश्य है, लेकिन इतनी बड़ी आबादी को दिखाई देने वाली यह विशेष घटना अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उल्कापिंड संभवतः जमीन पर पहुंचने से पहले ही विघटित हो गया, जिसका अर्थ है कि किसी नुकसान की संभावना नहीं थी। 


यह उल्कापिंड कुछ ही सेकंड के लिए दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह उल्कापिंड इतना चमकीला था कि एक समय में इसने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की रोशनी को फीका कर दिया। 

Delhi-NCR के प्रत्यक्षदर्शियों ने इस क्षण को "अद्भुत" और "अवास्तविक" बताया, कुछ ने तो इसके बाद हल्की गड़गड़ाहट की आवाजें भी सुनीं, हालांकि किसी भी आधिकारिक रिपोर्ट ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है। 


अचानक प्रकाश के इस विस्फोट ने कई लोगो को इसकी तुलना "टूटते तारे के विस्फोट" से करने पर मजबूर कर दिया और इस चकाचौंध भरे दृश्य से भरी इसकी वीडियों भी सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है।