UP में बनेगा नया 4 लेन हाईवे, 3700 करोड़ की आएगी लागत
UP News : उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे का काम जोरों पर चल रहा है। अब एक और नया फोरलेन हाईवे उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा है, जिस पर 3700 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह नया हाईवे (UP new highway) प्रदेश के कई शहरों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, जिस कारण इन शहरों के बीच की दूरी तय करने में अधिक समय नहीं लगेगा। आइये जानते हैं कहां से कहां तक बनेगा ये नया हाईवे।
HR Breaking News : (UP Expressway) देश में अब कनेक्टिविटी के मामले में अगर कोई राज्य सबसे आगे है तो वह उत्तर प्रदेश ही है। यहां पर पिछले कुछ माह में एयरपोर्ट, हाईवे, एक्सप्रेसवे (UP new expressway news) और रेलमार्गों का तेजी से विस्तार हुआ है। हाईवे के मामले में तो यह राज्य पहले से ही आगे था, अब एक ओर 4 लेन हाईवे (new 4 lane highway in UP) प्रदेश में बनाया जा रहा है। इस नए हाईवे को 3700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। जल्द ही इस नए हाईवे से वाहनों का आवागमन शुरू होगा और प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।
112 किलोमीटर लंबा होगा यह हाईवे-
यूपी में बनने वाला यह नया 4 लेन हाईवे ग्रीन हाईवे (UP Green Highway) होगा यानी यह अपने आप में स्वतंत्र हाईवे होगा जो 112 किलोमीटर लंबा होगा और कई शहरों को आपस में जोड़ेगा। यह हाईवे कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे होगा, जिसकी डिटेल प्रोग्रेस रिपोर्ट (DPR) और बजट के बाद निर्माण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह ग्रीन हाईवे कानपुर (kanpur news), फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के 96 गांवों से होकर गुजरेगा। इन गावों में जमीन के रेट बढ़ने से जमीन मालिकों की मौज हो जाएगी।
निर्माण प्रकिया अंतिम चरण में -
कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे (Kanpur-Kabarai Green Highway) के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दे दी है। अब इसकी रूपरेखा तैयार कर प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाएगा। NHAI के अनुसार इस हाईवे के बनने के बाद कानपुर-सागर मार्ग (Kanpur-Sagar Road) पर वाहनों का दबाव कम होगा। कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे निर्माण की प्रकिया अब अंतिम चरण में है। कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे के निर्माण को लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय के सदस्यों की NHAI के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है।
इस एक्सप्रेसवे की तर्ज पर होगा निर्माण-
इसी साल कानपुर-कबरई ग्रीन हाईवे के निर्माण को लेकर नेशनल प्लानिंग ग्रुप ने स्वीकृति दे दी थी। यह ग्रीन हाइवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) की तर्ज पर बनाया जाएगा। करीब 4 साल पहले केंद्र सरकार ने कानपुर-सागर नेशनल हाइवे (Kanpur-Sagar National Highway) के समानांतर महोबा जिले के कबरई तक ग्रीन हाइवे बनाने का फैसला लिया था। NHAI के अधिकारियों के अनुसार बजट व डीपीआर और इसके निर्माण को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है।
इन जिलों के गांवों से गुजरेगा नया हाईवे-
ग्रीन हाईवे (green highway) अपने आप में अलग होता है। यह फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर और महोबा जिलों के कई गांवों से होकर गुजरेगा। आमतौर पर ग्रीन हाईवे नए ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए बनाया जाता है। यह नया हाईवे (new highway in UP) घनी आबादी क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ेगा।
