New City Development in UP : योगी सरकार ने किया नया शहर बसाने का फैसला, 7000 एकड़ में फैली होगी ये नई सिटी
UP New City : उत्तर प्रदेश में पुराने शहरों के विकास के साथ साथ अब नए शहर बसाने पर भी जोर दिया जा रहा है। योगी सरकार (yogi sarkar) ने अब प्रदेश में नया शहर बसाने का फैसला किया है। 7000 एकड़ में फैला यूपी का नया शहर (new city in UP) कई मामलों में दूसरे शहरों से अलग होगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल इस खबर में।
HR Breaking News - (UP News) उत्तर प्रदेश अब शहरों के विकास के मामले में इस कद्र अन्य राज्यों से कई कदम आगे बढ़ गया है, कि यहां पर नया शहर (UP me nya city) बसाए जाने की तैयारी है। सरकार की ओर से इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही देशवासियों को उत्तर प्रदेश (UP new city news) में एक और नया शहर देखने को मिलेगा। यह कई मामलों में देश व राज्य के अन्य शहरों से अलग होगा। 7000 एकड़ में बसाए जाने वाले इस शहर में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी।
सरकार ने उठाए ये कदम, सर्वे भी शुरू -
उत्तर प्रदेश में बसाए जाने वाले इस नए शहर (new city in uttar pradesh) में रेजिडेंशियल और कमर्शियल भूमि खरीदने का मौका मिलेगा। सरकार का प्लान है कि रेजिडेंस बढ़ाने के लिए पहले की कई आधुनिक सुविधाएं यहां दी जाएंगी। इससे लोगों का इस शहर (UP me nya city kaha bnega) के प्रति आकर्षण बढ़ेगा और यहां पर रोजगार व व्यापार के अवसर पैदा होंगे। यह शहर लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसाए जाने की तैयारी है। इस जगह के लिए प्लॉट स्कीम (plot scheme in UP) निकाले जाने की तैयारियां भी लगभग हो पूरी हो चुकी हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इस शहर को नक्शे पर उतारने के लिए 7 हजार एकड़ का प्लान तैयार किया है। इसे बसाने के लिए सर्वे भी शुरू हो गया है।
14 गांवों की जमीन होगी शामिल -
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के अनुसार इस योजना के लिए बक्शी का तालाब एरिया के 14 गांवों की भूमि तय कर ली गई है। इस शहर को सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, धतिंगरा, भौली, बौरुमाऊ, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, कमलाबाद, पल्हरी, कमलापुर व सैदापुर गांवों की भूमि पर बसाया जाएगा। लखनऊ से सीतापुर (Lucknow to Sitapur road) जाने वाले रोड पर इस शहर के बसने के बाद पूरा नजारा ही बदल जाएगा।
जल्द किया जाएगा भूमि का अधिग्रहण-
इस नए शहर के लिए भूमि का अधिग्रहण (land acquisition for new city) जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। LDA की ओर से जमीन अधिग्रहण का आदेश जारी किया जा चुका है। प्रशासन ने कई सीनियर ऑफिसरों की कमेटी बनाकर इस कार्य को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।
40 साल बाद सीतापुर रोड पर नई योजना
करीब चार दशक पहले उत्तर प्रदेश में लखनऊ (lucknow news) के पास सीतापुर रोड पर शहर बसाने की योजना बनाई गई थी। इसके तहत जानकीपुरम (Janakipuram) और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना बनी थी। अब इस टाउनशिप को विकसित किया जाएगा। यह कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय और कमर्शियल प्लॉटों (commercial plots in lucknow) वाला शहर होगा।
NCR की तर्ज पर होगा विकास-
उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) लखनऊ के पास स्टेट कैपिटल रीजन तैयार करने की योजना बना रही है। इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। रियल एस्टेस से जुड़े लोगों व अन्य जानकारों का कहना है कि सरकार इसी स्टेट कैपिटल रीजन (State Capital Region in UP) के लिए नया शहर बसाए जाने के लिए प्रयासरत है।
