home page

New City in UP : उत्तर प्रदेश में बसेगा नया शहर, 80 गांवों का किया जाएगा सर्वे, मास्टर प्लान हुआ तैयार

New City in UP : अब यूपी वालों को एक नए शहर की सौगात मिलने वाली है। यूपी में नए शहरों को लेकर सरकार की ओर से नए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। अब हाल ही में उत्तर प्रदेश में नए शहर को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। इस नए शहर के निर्माण के लिए 80 गांवों का सर्वे किया जाना है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी में कौन सा नया शहर (UP New City) बनाया जाना है।
 | 
New City in UP : उत्तर प्रदेश में बसेगा नया शहर, 80 गांवों का किया जाएगा सर्वे, मास्टर प्लान हुआ तैयार

HR Breaking News (UP News) यूपी में नोएडा के पास एक नया शहर बनाने को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इस नए शहर के निर्माण के लिए 80 गांवों का सर्वे किया जाएगा।

 

यूपी के नोएडा के पास बसने वाले नए शहर में आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी (New Noida Update) के किस शहर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। 

 

 

कौन सा है ये नया शहर


पिछले कुछ समय में नोएडा के पास बसने वाले नए शहर को लेकर खूब चर्चांए हो रही हैं। इस नए शहर को न्यू नोएडा (New Noida Update ) के नाम से बसाया जाएगा और इस नए शहर में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

 

बता दें कि New Noida के नाम से जाने जाने वाले इस शहर को दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (DNGIR) के तहत डिवेलप किया जाना है। नोएडा अथॉरिटी ने इस नए शहर को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरु कर दिया है।

कब मिली थी सरकार की मंजूरी
 

इस नए शहर के निर्माण के लिए नोएडा प्राधिकरण (noida authority) ने कुछ कंपनियों को सिलेक्ट किया है।  ये कंपनिया 10 दिनों के भीतर एक PPT (PowerPoint Presentation) तैयार करेंगी।

इस प्रेजेंटेशन को अथॉरिटी के सीईओ के सामने पेश किया जाएगा ताकि प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार हो सके। सरकार ने नवंबर 2024 में ही इस मास्टर प्लान को मंजूरी मिली थी।

कैसे होगी अवैध निर्माण की निगरानी
 

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी (noida authority) दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन पर  209.11 स्क्वायर किलोमीटर की जमीन पर न्यू नोएडा डिवेलप कर रही है। तैयार हो रहे प्रेजेंटेशन में बताया गया है कि ड्रोन सर्वे (drone survey Kya hai)के लिए किन एरिया को सिलेक्ट किया गया है।

जो भी ड्रोन सर्वे से कलेक्ट किए गया डेटा है, उसको अक्टूबर 2024 के सैटेलाइट मैप से मैच किया जाएगा,इससे एक्चुअल वैध निर्माण की जानकारी मिल सकेगी। उसके बाद ही  अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करेंगे और फिर अवैध निर्माण को गिराया जाएगा।

कितने गावों का होगा सर्वे


ड्रोन सर्वे में जो पॉइन्ट शामिल किए गए हैं, उसके अनुसार गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों में सर्वे किया जाएगा। बता दें कि खसरा नंबर के मुताबिक, निर्माणाधीन और खाली जमीन की पहचान, जमीन की पैमाइश, सड़क, स्कूल, पार्क, कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया और आवासीय इस्तेमाल की जानकारी आदि इसमे शामिल रहेगी।

गौरतलब बात यह है कि न्यू नोएडा (New Noida  News)के लिए अक्टूबर 2024 में अधिसूचना जारी हुई थी और किसी ने इसके बाद निर्माण किया है और वह नोएडा प्राधिकरण से अप्रूवड नहीं है, तो उसे अवैध माना जाएगा।

कब से शुरु हो जाएगा सर्वे का काम


जैसे ही ड्रोन सर्वे के जरिए अधिसूचना (drone survey notification) जारी की जाएगी। उसके बाद ही निर्माण की पहचान के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जो प्रस्तावित PPT  है, उसको 20 अप्रैल के बाद जो एक बैठक होगी, उसमे रिव्यू के लिए पेश किया जाएगा।

जैसे ही इसके सुझावों और निर्देश पूरे हो जाते हैं, तो उसके बाद मई महीने में सर्वे शुरु होगा जिसका काम 10 से 15 दिन में पूरा हो जागा। इसके बाद सर्वे रिपोर्ट तैयार करके CEO को पेश की जाएगी और इसी आधार पर नोटिस कर कार्रवाई होगी।

कब तक तय होगा मुआवजा


बता दें कि न्यू नोएडा के पहले फेज (first phase of new noida) में जिन गांवों में जमीन ली जानी है, वह किसानों और अथॉरिटी की आपसी सहमति के बाद ही ली जाएगी। वैसे तो मुआवजे को लेकर विस्तार से बातचीत हो चुकी है।

हालांकि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। अभी इसके बारे में एक ओर मीटिंग होगी जिसमें मुआवजे के रेट (rate of compensation) को फाइनल किया जाएगा।

किन किसानों को होगा फायदा


नोएडा अथॉरिटी (noida authority) के अनुसार इस नए शहर के पहले फेज में 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यूपी में न्यू नोएडा (New Noida in UP) बनाने के लिए कुल 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। हर गांव में कम से कम 200 किसान परिवार हैं। यानी कुल 16000 किसान परिवार को इससे फायदा होगा। इसके पहले फेज में 3165 हेक्टेयर की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।