home page

Delhi के पास उत्तर प्रदेश में डेवलप की जाएगी न्यू सिटी, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलेंगी यह खास सुविधाएं

New City in UP : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से प्रगति कार्य रफ्तार भर रहा है। अब यहां पर एक और नया शहर डेवलप होने जा रहा है। इस शहर (City in UP) के बनने की वजह से रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। बता दें कि इस शहर में मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कई खास सुविधाएं दी जाने वाली है। 

 | 
Delhi के पास उत्तर प्रदेश में डेवलप की जाएगी न्यू सिटी, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलेंगी यह खास सुविधाएं

HR Breaking News - (modern city in UP) यूपी और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब सरकार दिल्ली (modern city near delhi) के पास एक नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है। इस नए शहर में आपको कई खास सुविधाएं मिलने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

यहां पर बसेगा नया शहर-

गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में बसने वाले इस नए शहर का नाम 'ग्रेटर गाजियाबाद' (Greater Ghaziabad) होगा, जो अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सुव्यवस्थित प्रशासन और रोजगार के नए अवसरों से सुसज्जित होने वाला है। यह प्रोजेक्ट दिल्ली–NCR में शहरीकरण और स्मार्ट सिटी की अवधारणा को नई दिशा देने वाला है। 

इतने गांव की भूमि का होगा अधिग्रहण-

ग्रेटर गाजियाबाद का दायरा बड़ा रखा जा रहा है। इसमें पहले सिर्फ 13 गांवों को शामिल किया गया था। हालांकि हालिया सर्वेक्षण के बाद इसे बढ़ाकर लगभग 20 गांव तक कर दिया गया है। इस प्रस्तावित शहर (Greater Ghaziabad Area) में 175 वार्ड का निर्माण कराया जाने वाला है। इसमें मुरादनगर के साथ-साथ खोड़ा, लोनी और डासना नगर पंचायत जैसे इलाके भी जुड़ने वाले हैं।

प्रशासनिक ढांचे को मिलेगी मजबूती-

नए शहर के प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूत और पारदर्श बनाने के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। योजना के मुताबिक, ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad News) कमिश्नरेट सिस्टम के तहत संचालित किया जाएगा, इसका नेतृत्व सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। शहर को तीन ज़ोन में बांटा जाने वाला है। प्रत्येक ज़ोन का जिम्मा एक आईएएस अधिकारी द्वारा संभाला जाने वाला है। इससे प्रशासनिक कामकाज (Greater Ghaziabad) अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावी रहने वाला है।

इस समय तक तैयार हो जाएगा मास्टर प्लान-


ग्रेटर गाजियाबाद प्रोजेक्ट को गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर के 2031 मास्टर प्लान को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन मौजूदा सड़क नेटवर्क (New City Devlopment) और विकास क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए सीमाओं को तय किया गया है। मास्टर प्लान के अंतर्गत आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाने वाला है।


शहर में मिलेगा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर-

इस नए शहर में रोजगार सृजन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा निवेश किया जा रहा है। बेहतर सड़क नेटवर्क, अंडरपास, सार्वजनिक परिवहन, रेल स्टॉपेज, बिजली–पानी की स्मार्ट सुविधाएं और आधुनिक शहरी ढांचा तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में ग्रेटर गाजियाबाद न सिर्फ NCR के लिए, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए रोल मॉडल स्मार्ट सिटी बनकर सामने आ सकता है।


अंतिम चरण में होगा ये काम-

सभी विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे कार्य लगभग पूरा किया जा चुका हैं और रिपोर्ट अब अंतिम चरण पर चल रही है। सीमांकन के बाद शहर (New City in UP) के प्रशासनिक ढांचे और विकास योजनाओं को औपचारिक रूप से मंजूरी प्रदान की जाने वाली है।

आने वाले समय में बनेगा स्मार्ट सिटी हब-

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रेटर गाजियाबाद का गठन, दिल्ली–NCR में बढ़ती आबादी और अव्यवस्थित शहरीकरण को संतुलित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहने वाला है। यह शहर (Delhi NCR New City) आधुनिक तकनीक, रोजगार, आवास और सुगम यातायात का केंद्र बनकर सामने आ सकता है।


शहरी विकास को मिलेगी नई पहचान-

यूपी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद ग्रेटर गाजियाबाद (Greater Ghaziabad) सिर्फ एक नया शहर ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के शहरी विकास के लिए भी एक नई पहचान बनकर सामने आएगा।