Delhi NCR : अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर होगा महज 20 मिनट में, 8000 करोड़ से बना नया आउटर रिंग रोड
HR Breaking News - (Delhi NCR) भले ही नोएडा से दिल्ली पास है और बिल्कुल सटा है, लेकिन फिर भी कई बार लोग नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचते हुए ट्रैफिक जाम में परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाते वक्त ट्रैफिक में फंसकर परेशान हो जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए राहत भरी साबित हो सकती है। अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) का यह सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा होगा।
कहां बनेगा ये नया रिंग रोड
अब नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई Aअड्डे (Indira Gandhi International Airport) पहुंचना आसान होने वाला है। दरअसल, बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को लंबे समय से प्रस्तावित प्रतीक्षित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (Urban Extension Road-2) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन की ओपनिंग करेंग। अभी वर्तमान में तो नोएडा से एयरपोर्ट पहुंचने में दो घंटे से अधिक का वक्त लगता हैं, लेकिन अब इस नई रोड से समय में भारी कटौती होगी।
ओपनिंग समारोह के दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे पर आयोजित होगा, जिसमें कई सांसद और विधायक मौजुद रहेंगे। इसमे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ( nitin gadkari), दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली-एनसीआर के कई सांसद व विधायक शामिल रहने वाले हैं।
इन शहरों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
बता दें कि UER-2 को दिल्ली का नया आउटर रिंग रोड (Delhi's new outer ring road) कहा जा रहा है। जैसे ही यह रिंग रोड शुरू होता है तो इससे राजधानी के कई इलाकों से सीधे एयरपोर्ट पहुंचना बेहद सुगम हो जाएगा और साथ ही, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ जैसे एनसीआर शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इतनी आएगी लागत
इस रिंग रोड के निर्माण में तकरीबन 8,000 रुपये करोड़ की लागत (cost of construction of ring road) आ सकती है और यह रिंग रोड चार से छह लेन वाला होने वाला है। यह एक्सप्रेसवे अलीपुर से शुरू होकर मुण्डका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर तक जाने वाला है। बता दें कि इस रिंग रोड का खास कनेक्टर रोड्स से बहादुरगढ़, दिल्ली-रोहतक हाइवे, सोनीपत हाइवे और गुरुग्राम-सोहना हाइवे को सीधे तौर पर जोड़ेगा, जो आगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा।
समय के साथ-साथ बचेगा ईंधन
अधिकारियों का कहना है कि यूपी के इस प्रोजेक्ट (Delhi NCR Project) के शुरू होने से समय के साथ ही ईंधन की भी बड़ी बचत होगी। इसके अलावा दिल्ली के सबसे जाम वाले मार्गो पर ट्रैफिक दबाव कम हो सकेगा और इस रिंग रो का काम अगले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के यात्री एयरपोर्ट जाने के लिए ट्रैफिक जाम से छुटकारा पा लेंगे।
