new expressway : 4600 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 3 राज्यों को होगा फायदा, 2028 तक पूरा होगा काम
expressway latest news : इस साल देशभर में यूपी सहित कई राज्यों में एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। इन सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों करोड़ रुपये की लागत आई है। अब 4600 करोड़ रुपये से एक और नया एक्सप्रेसवे (new expressway news) बनाया जाएगा। यह तीन बड़े राज्यों की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। साल 2028 में इस एक्सप्रेसवे से वाहन आवागमन कर सकेंगे। आइये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़ी पूरी डिटेल।

HR Breaking News - (Expressway news) अब पूरे देश में हाईवे, नेशनल हाईवे सहित एक्सप्रेसवे का जाल बिछता जा रहा है। राज्यों की आपस में कनेक्टिविटी बढ़ाने व जनता को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए NHAI सहित केंद्र व राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में एक और नया एक्सप्रेसवे (NHAI new expressway) बनाया जा रहा है जो तीन स्टेट्स को आपस में जोड़ेगा। 4600 करोड़ से बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 2028 में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने के बाद इन तीनों राज्यों में विकास के नए रास्ते खुल जाएंगे।
6 लेन होगा यह नया एक्सप्रेसवे-
NHAI (national highway authority of india) के अनुसार राजस्थान के धौलपुर से लेकर यूपी के आगरा तक धौलपुर-आगरा सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Dholpur-Agra six lane Greenfield Expressway) नवंबर महीने में बनना शुरू हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे एमपी के कई जिलों से होकर गुजरेगा। इन तीनों राज्यों के कई गांवों की जमीन को इसके लिए अधिग्रहीत की जाएगी। फिलहाल 30 गांवों की भूमि का अधिग्रहण (land acquisition for expressway) तो किया जा चुका है।
इन जिलों में किया जा चुका अधिग्रहण-
इस नए एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके बनने के बाद ग्वालियर शहर सीधा उत्तर प्रदेश के आगरा से जुड़ जाएगा। 88 किलोमीटर तक इसका निर्माण करने के लिए आगरा, धौलपुर और मुरैना में भूमि का अधिग्रहण (expressway Land Acquisition rules) कर लिया गया है। इसका मुआवजा भू मालिकों को दिया जा रहा है। यहां पर जमीन के रेट बढ़ने से भू मालिकों की मौज हो गई है।
कंपनी को तेजी से काम करने की जिम्मेदारी-
इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressways) के लिए राजस्थान की एक कंपनी को काम सौंपा गया है। साल 2028 तक इस एक्सप्रेसवे को आवागमन के लिए तैयार किया जाना है। ऐसे में कंपनी को तेजी से कार्य करना होगा। इस सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Six Lane Greenfield Expressway) में राजस्थान व यूपी के कई जिलों सहित मध्यप्रदेश के चार जिले भी शामिल हैं। अभी तक इस एक्सप्रेसवे के लिए यूपी के 14, राजस्थान के 18 और मध्य प्रदेश (MP expressway news) के 30 गांवों की जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
जमीन अधिग्रहण कर बांटा जा रहा मुआवजा-
इस एक्सप्रेसवे के लिए मध्यप्रदेश (MP news) में ग्वालियर के सुसैरा, मुरैना के दिमनी, चंबल क्रॉस व मुरैना रोड सहित 25 गांवों की 250 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है। वहीं उत्तरप्रदेश (UP expressway news) में इरादत नगर व सोसा सहित 18 गांवों की 132 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहीत किया गया है। वहीं राजस्थान (rajasthan expressway news) के धौलपुर के राधा खेड़ा, मछरिया सहित कई गांवों की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित करके मुआवजा वितरित किया जा रहा है। NHAI अधिकारियों के अनुसार इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट (Greenfield Expressway Project) के लिए एनओसी सहित सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
इन क्षेत्रों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा-
इस नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिमनी, अबाह और पोरसा क्षेत्रों को सबसे अधिक लाभ होगा। यहां से आगरा जाने के लिए 130 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में तय होता है। एक्सप्रेसवे (expressway news) शुरू होने के बाद डेढ़ घंटे में ही यह दूरी तय हो सकेगी।
नए एक्सप्रेसवे से जुड़ी अन्य खास बातें -
- इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर 30 हजार से ज्यादा हेवी वाहन एक साथ गुजर सकेंगे।
- ग्वालियर से आगरा (gwalior agra news) तक पहुंचने में सिर्फ 90 मिनट लगेंगे, अब 3 घंटे लग जाते हैं।
- इस एक्सप्रेसवे पर कई छोटे पुलों सहित आठ बड़े पुल, छह फ्लाइओवर, एक रेल ओवरब्रिज और 42 अंडरपास बनेंगे।
- इस एक्सप्रेसवे पर जीपीएस आधारित टोल सिस्टम (toll system in india) व एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम काम करेगा।
- एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रुकने या हादसा की सूचना पर एबुलेंस, फायर ब्रिगेड और क्रेन उपलब्ध हो सकेंगी।
- इस एक्सप्रेसवे पर सुरंगे और वायाडक्ट बनाए जाएंगे, यानी पहाड़ी इलाकों को रीअलाइन किया जाएगा। वाहन चालकों को घाटों का सामना नहीं करना होगा।