UP News : यूपी में 4775 करोड़ रुपये से बनेगा नया एक्सप्रेस-वे, 39 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (UP latest News Update) उत्तर प्रदेश में लगातार एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। पूरे प्रदेश में कनेक्टिविटी लगातार बढ़ाई जा रही है। कनेक्टिविटी बढ़ाई जाने से लोगों को इसका सीधा लाभ हो रहा है।
वहीं, उद्योग में भी उत्तर प्रदेश (express ways in UP) और आकर्षित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार विकास कार्यों को बढ़ावा देते जा रही है।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का किया जाएगा निर्माण
उत्तर प्रदेश में आगरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Express Ways in UP) को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे 6 लेने होगा जो लखनऊ आगरा कानपुर प्रयागराज वाराणसी और गाजीपुर को फायदा पहुंचाएगा।
प्रस्ताव के अनुसार एक्सप्रेसवे (New Express way in UP) पर यातायात व्यवस्था को सुगम किया जा रहा है। एक्सप्रेस वे पर एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा।
सीधा जुड़ाव बनेगा हकीकत
उत्तर प्रदेश में सड़क यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जाएगा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का सपना जल्द हकीकत होने वाला है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt new project) ने प्रोजेक्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आगरा, लखनऊ, एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए भी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को हरी झंड़ी दे दी गई है। लखनऊ से कानपुर जाने वाले लोग पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएंगे।
597 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
उत्तर प्रदेश के 39 गांव की 597 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 6 लाइन का होगा और भविष्य में ट्रैफिक (UP green field express way) को देखते हुए इसको 8 लाइन में भी बदला जा सकेगा। एक्सप्रेसवे बनने के बाद 5 साल तक एक निजी कंपनी को इसका रख रखाव दिया जाएगा।
टोल से भी जोड़ा जाएगा एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे को लखनऊ एक्सप्रेसवे के पहले टोल से सीधा जोड़ा जाएगा। इसकी लंबाई 49.960 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा (Speed Limit on Express way) की रफ्तार से वहां चल सकेंगे।
यह होगी एक्सप्रेसवे की खासियत
एक्सप्रेसवे के ऊपर दो बड़े पुल बनाए जाएंगे। साथ में 20 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे। वहीं, दो रेलवे ओवर ब्रिज भी एक्सप्रेसवे (Express Way) पर बनेंगे। इसके अलावा 6 फ्लाईओवर और पांच इंटरचेंज बनाए जाएंगे।
आगरा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 7 मीटर चौड़ाई का सर्विस रोड भी बनाया जाएगा। इसका सबसे अधिक फायदा लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर के लोगों को होगा।
एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, सिकंदरपुर, लुहसबंथरा, पुरैनी, भगदुमपुरडु, काशी जैतीखेड़ा, परवर, उलासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, किथौली और कलपहास जैसे गांव से होकर निकलेगा।
फिलहाल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रयागराज, कानपुर एक्सप्रेस हाईवे की ओर जाने के लिए लोगों को शहर से होकर गुजरना पड़ता था। इससे अधिक समय लगता था। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती थी, लेकिन अब लिंक एक्सप्रेसवे हैं। सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इसको बनाने में करीब 3 साल का समय लगा है।