home page

UP News : 5 हजार करोड़ की लागत से यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 597 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए योगी सरकार लगातार नए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। अब सरकार ने यूपी वालों को एक और बड़ी सौगात दी है। दरअसल, अब प्रदेश में एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। चलिए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे का किन जिलों को लाभ मिलेगा। 

 | 
UP News : 5 हजार करोड़ की लागत से यूपी में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, 597 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

HR Breaking News (UP New Link Expressway) उत्तर प्रदेश को दुनिया के हर कोने के साथ जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इस समय यूपी में सात संचालित एक्सप्रेसवे हैं और पांच एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है। हाल ही में 1 अगस्त से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शुरू हुआ है और अब यूपी एक एक और लिंक एक्सप्रेसवे बनने तैयार होने वाला है। 


रिपोर्ट के अनुसार इसी साल यह लिकं एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी को पश्चिमी से सीधे कनेक्ट करेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (UP Expressway) तक सीधा जोड़ने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है।

इन दो बड़े एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे - 

बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इस लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway Update) की लंबाई 50 किलोमीटर होगी। इससे पूर्वी यूपी बिना बाधा सीधे तौर पर पश्चिमी यूपी से कनेक्ट हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन बनाया जाएगा। अनुमार है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार 120 किमी की होगी।


औद्योगिक विकास विभाग के नए लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway News) के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके बाद इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए कंपनी का चुनाव किया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 597 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 


एक्सप्रेसवे का 5 साल तक अनुरक्षण काम निजी कंपनी को सौंपा जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे (Up new link expressway) को बनाने में लगभग 5000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बता दें कि इस बजट में इसमें जमीन अधिग्रहण की कीमत भी शामिल है। अनुमान है कि भविष्य में इस लिंक एक्सप्रेसवे को 8 लेन का किया जा सकता है। 


यहां से शुरू होगा नया लिंक एक्सप्रेसवे - 

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर पहला टोल प्लाजा बहरू में पड़ता है। यहीं से नए लिंक एक्सप्रेस का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का पहला टोल प्लाजा महुराकलां के पास जाकर जुड़ जाएगा है।

 इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सघन वृक्षारोपण होगा। रेनवाटर हार्वेस्टिंग का भी इंतजाम होगा। सरकार की योजना इस लिंक एक्सप्रेसवे को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (Lucknow-Kanpur Expressway) से कनेक्ट करने की है। इससे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सीधे कनेक्टविटी कानपुर व उन्नाव शहर से हो जाएगी। इसी तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी इन दोनों शहरों से जुड़ जाएगा। सरकार के इस कदम से प्रदेश में ट्रेफिक जाम कम होगा। 

इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

लखनऊ की सीमा पर लगने वाले इन गांवा से होकर नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway Update) गुरजेगा। इन क्षेत्रों में आदमपुर, सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, किथैली, कलपहासा आदि शामिल हैं।

नया एक्सप्रेसवे बनने से होगा ये फायदा - 

दरअसल, आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले बड़े और भारी वाहनों को लखनऊ के अंदर से होकर जाना पड़ता है। इसके साथ अवध चौराहा, तेलीबाग चौराहा, अर्जुंनगंज चौराहा, गोसाईंगंज चौराहे समेत कई और रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। 

ऐसे में इस ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए सरकार ने नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) बनाने की योजना बनाई है। लिंक एक्सप्रेसवे के तैयार होने पर शहर में ट्रैफिक दबाव कम हो जाएगा और लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड (Up outer ring road) बन रही है। नया लिंक एक्सप्रेसवे इसके नजदीक से गुजरेगा।