home page

UP News : यूपी के 2 जिलों के 164 गांवों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, NHAI ने मांगा राजस्व नक्शा

UP Expressway News : उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल में कई एक्सप्रेसवे बनाए जाने के प्रस्तावों पर मुहर लग चुकी है। इनमें से कई पर काम भी शुरू हो चुका है। अब यूपी के 2 जिलों के 164 गांवों से होकर एक और नया एक्सप्रेसवे (UP new expressway) गुजरेगा। इसके लिए NHAI ने राजस्व विभाग से नक्शा भी मांग लिया है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

 | 
UP News : यूपी के 2 जिलों के 164 गांवों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे, NHAI ने मांगा राजस्व नक्शा

HR Breaking News : (UP expressway) उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछता जा रहा है। सरकार ने भी प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश (new expressway in UP) में जल्द ही एक ऐसा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा जो प्रदेश के 2 जिलों के कई गांवों से होकर गुजरेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस एक्सप्रेसवे को बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राजस्व विभाग से इन गांवों का नक्शा भी मांग लिया है, ताकि इस नए एक्सप्रेसवे (UP expressway news) की फिजिबिलिटी तैयार की जा सके।


गोरखपुर के 23 व कुशीनगर के 141 गांव शामिल-


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siliguri Expressway) बनाया जाएगा। इसे गोरखपुर के सरंडा गांव से बनाना शुरू किया जाएगा, इसके बाद  कुशीनगर-लखनऊ हाईवे से मिलाया जाएगा। गोरखपुर के 23 व कुशीनगर के 141 गांवों से होकर गुजरने वाला यह एक्सप्रेसवे  कुशीनगर-लखनऊ हाईवे से आगे जगदीशपुर-जंगल कौड़िया फोरलेन (Jagdishpur Jungle Kauriya Four Lane) से भी कनेक्ट होगा। 


एक्सप्रेसवे का पहले वाला प्लान बदला -


इस एक्सप्रेसवे (expressway news UP) को लेकर दूसरी बार प्लान बनाया गया है। पहले वाले प्लान में गोरखपुर के अधिक गांव इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में शामिल थे। इसे यूपी (UP expressway news) के गोरखपुर से कुशीनगर होते हुए 2024 में ही पूरा कर लिए जाने की भी योजना थी लेकिन बाद में गोरखपुर मंडल के गांवों में इसकी दूरी कम की दी गई। 


NHAI ने फिर से करवाया सर्वे-


NHAI की ओर से फिर से गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को जगदीशपुर जंगल कौड़िया फोरलेन से (expressway in UP) शुरू करने का सर्वे कराया गया। इसमें देवरिया को टालते हुए एक्सप्रेसवे की 112 में से 26 किलोमीटर की दूरी कम कर दी गई। 525 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे की यूपी में गोरखपुर व कुशीनगर (gorakhpur kushinagar expressway) में अब 86 किलोमीटर लंबाई होगी। 


एक्सप्रेसवे का अंतिम खाका तैयार किया-


NHAI ने अब गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Siliguri Expressway) का अंतिम खाका तैयार कर लिया है। इसे अब यूपी के गोरखपुर-कुशीनगर जिले से होते हुए बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश को नई कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।


मुआवजा राशि देने में नहीं होगी देरी-


NHAI (national highway authority of india) की ओर से अब इस एक्सप्रेसवे को बनाने की शुरुआती प्रक्रियाओं को तेज कर दिया गया है। एनएचएआई ने राजस्व नक्शा मांगते हुए आगे की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। NHAI ने राजस्व नक्शे की मांग इसलिए की है ताकि इन जिलों की जमीन का अधिग्रहण (land acquisition rules) करके आगामी कार्य शुरू किया जा सके। बताया जा रहा है कि जमीन का अधिग्रहण कर जल्द ही भू मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजा देने में कोई देरी नहीं की जाएगी।


इन गांवों का राजस्व मांगा है NHAI ने-


NHAI ने गोरखपुर व कुशीनगर के 164 गांवों के राजस्व नक्शे विभाग से मांगे हैं। उत्तर प्रदेश में यह एक्सप्रेसवे (revenue maps for expressway) इन्हीं गांवों से होकर गुजरेगा। इसको विस्तार देने के लिए एनएचएआई ने नक्शे मांगे हैं। इन गांवों में गोरखपुर जिले के सोनवे गोनरहा, अगया तप्पा पतरा, उसका, महुअवा खुर्द, बसंतपुर एहतेमाली, बसंतपुर खास, लुहसी, मटिहनिया जनुबी, भापुरवा, गौरा, राउतपुर, रमवापुर, नैयापार खुर्द, कर्महा तप्पा पतरा, महराजी तप्पा पतरा आदि शामिल हैं। 


भू मालिकों की हो जाएगी मौज-


गोरखपुर जिले के ही बसंतपुर मुतंजा, सरंडा, हेमछापर, बसंतपुर तप्पा केवटली गांवों से भी यह एक्सप्रेसवे (UP expressway news) गुजरेगा, इन गांवों के राजस्व नक्शे भी मांगे गए हैं। दूसरी ओर एनएचएआई की ओर से कुशीनगर के कसया, हाटा और तमकुहीराज तहसील के कई गांवों के राजस्व नक्शे मांगे गए हैं। जहां से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा, वहां की जमीन के रेट (land acquisition rules in UP) भी बढ़ेंगे। इसे किसानों व भूमालिकों की तिजारी पैसे से भर जाएगी।