home page

uttar pradesh : 1272 करोड़ की लागत से यूपी के इस जिले में नया ग्रीनफील्ड बाईपास, 40 मिनट में पूरा होगा डेढ़ घंटे का सफर

UP New Greenfield Bypass : उत्तर प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही है। योगी सरकार यूपी में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सड़कों का जाल बिछा रही है। प्रदेश में एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब सरकार ने प्रदेशवासियों को नए ग्रीनफील्ड बाईपास की सौगात दी है। 

 | 
uttar pradesh : 1272 करोड़ की लागत से यूपी के इस जिले में नया ग्रीनफील्ड बाईपास, 40 मिनट में पूरा होगा डेढ़ घंटे का सफर

HR Breaking News - (uttar pradesh Bypass)।  योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कई बड़ी सड़क परियोजनाओं पर काम कर रही है। प्रदेश में बन रहे नए एक्सप्रेसवे और हाईवे के कार्य पूरा होने के बाद यूपी के विकास पंख लग जाएंगे। 


हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में ग्रीनफील्ड बाईपास (UP Greenfield Bypass) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस बाईपास को बनाने के लिए 1272 करोड़ रुपये आवंटीत किए गए हैं। इस बाईपास के बन जाने के बाद दूर के सफर को कुछ ही मिनटों में पूरा कर लिया जाएगा। इससे सफर आसान होगा और प्रदेश में ट्रैफिक जाम भी कम होगा। 

40 मिनट में पूरा होगा 75 मिनट का सफर - 

बता दें कि नए बाईपास (UP New Bypass Update) को रायबरेली से लेकर जौनपुर तक बनाया जाएगा। यह 2 लेन ग्रीनफिल्ड बाईपास होगा। इसको बनाने के लिए 1272 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस कॉरिडोर के बन जाने रायबरेली, लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज के इलाकों में लखनऊ वाराणसी बाईपास कॉरिडोर से कनेक्ट हो जाएंगे। 


नए बाईपास (UP New Bypass News) के तैयार होने के बाद 1 घंटा 15 मिनट का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो सकेगा। इस बाईपास के बनने के बाद अवध को पूर्वांचल से जुड़ना आसान हो जाएगा। अवध के इलाके में स्थित रायबरेली से जौनपुर को जोड़ने से इन शहरों के बीच के सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य तेजी से होगा।


नया बाईपास बनने से होगा यह फायदा - 

लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज के लिए बाईपास (UP New Bypass) के निर्माण से लखनऊ – वाराणसी कॉरिडोर की व्यापारिक गतिविधियां तेज होगी। इसके साथ ही कम समय में सफर तय किया जा सकेगा। लालगंज अझारा, मोहनगंज और रानीगंज में ट्राफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। इन परियोजनाओं से प्रतापगढ़ क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास में सुधार होगा। 

नया बाईपास बनने से यात्रा होगी सुरक्षित -

यूपी में नया बाईपास बन जाने से सफर आसान होगा और इसके साथ ही कई इलाकों को कनेक्टिविटी भी मिलेगी। वहीं, प्रतापगढ़ के लालगंज, मोहनगंज और रानीगंज जैसे कस्बों में ट्रैफिक जाम काफी कम होगा। सड़कों पर सुरक्षित यात्रा के साथ तेजी आएगी। जबकि इसके बनने के बाद प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।