home page

Delhi NCR में बनेगा नया हाईवे, DPR तैयार, जमीन होगी सोना, यह होगा रूट

Delhi NCR Project :दिल्ली-NCR में ट्रेफिक के दबाव को कम करने के लिए और NCR क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। अब जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में नया हाईवे बनाया जाने वाला है, जिसके DPR को लेकर तैयारी चल रही है। इस नए हाईवे के रूट को तय कर लिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में कौन सा नया हाईवे बनाया जाने वाला है। 

 | 
Delhi NCR में बनेगा नया हाईवे, DPR तैयार, जमीन होगी सोना, यह होगा रूट

HR Breaking News (Delhi NCR) दिल्ली-  NCR एक भीड़भाड़ वाला शहर है और यहां पर ट्रेफिक का दबाव कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एनसीआर में एक नया हाईवे बनाने का प्लान तैयार किया गया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Development Project) में ये नया हाईवे विकास की दिशा में मील के पत्थर साबित होगा। दिल्ली में इस नए प्रोजेक्ट से जमीनों के दामों में इजाफा होगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

 

 

UER -2 का नोएडा तक होगी विस्तारीकरण 


प्रशासन की ओर से अर्बन एक्सटेंशन रोड (Urban Extension Road-2)को नोएडा तक बढ़ाने की तैयारियां शुरू हो गई है और इस विस्तारीकरण से नेशनल कैपिटल रीजन में ट्रैफिक सिस्टम बेहतर बनाया जाएगा। NCR के एक ओर शहर तक अब अर्बन एक्सटेंशन रोड का विस्तार किया जाएगा।

 

जिसके लिए जल्द ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (detail project report) तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही हरियाणा और राजस्थान से NCR के नोएडा शहर आवागमन वाले वाहनों को दिल्ली के अंदर से होकर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे इससे दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम हो सकेगा।

 

दो सेक्शन में डेवलप होगा UER -2 


NHAI की ओर से ये प्लान (NHAI plan) बनाया गया है कि इस विस्तार को दो सेक्शन में डेवलप किया जाना चाहिए। इस प्रोजेक्ट के पहले सेक्शन में, अलीपुर से लोनी के पास मंडोला तक तकरीबन 17 किलोमीटर लंबा हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसका पहला सेक्शन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से कनेक्ट होगा। 

इसका दूसरा सेक्शन मंडोला से नोएडा तक तकरीबन 45 किलोमीटर लंबा रूट डेवलप किया जाने का प्लान है। ये दूसरा सेक्शन फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (Faridabad-Noida-Ghaziabad) एक्सप्रेसवे के शुरुआती पॉइंट से सीधे तौर पर कनेक्ट होगा।


एजेंसियों को सौपंनी होंगी अलाइनमेंट ऑप्शन के साथ रिपोर्ट 


NHAI अधिकारियों का कहना है कि UER -2 के दोनों सेक्शन के लिए DPR तैयार करने का जिम्मा अलग-अलग एजेंसियों को सौपां गया है। इसके लिए एजेंसियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वो तीन अलग-अलग अलाइनमेंट ऑप्शन के साथ रिपोर्ट तैयार करें। इस पूरे प्रोसेस (Delhi New Highways) में तकरीबन 6 महीने का वक्त लग सकता है। 

गुरुग्राम की ओर आवागमन होगा सुगम 


दरअसल, आपको बता दें कि UER-2 एक छह-लेन आउटर रिंग रोड है, इस रिंग रोड का द्वारका से अलीपुर तक 75.7 किलोमीटर लंबे सेक्शन की शुरुआत हो चुकी है और इस रूट की ओपनिंग 17 अगस्त को हो गई थी। इसकी शुरुआत से सिंघु बॉर्डर से IGI एयरपोर्ट (IGI Airport) तक का सफर सिर्फ 40 मिनट का रह जाता है। इतना ही नहीं मुकरबा चौक से धौला कुआं, NH-9 और गुरुग्राम की ओर आवागमन सुगम होगा। 

किन शहरों की यात्रा होगी सुगम


नोएडा तक UER-2 के विस्तारीकरण (Extension of UER-2 to Noida) के बाद गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा को आउटर रिंग रोड के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। इससे यात्रा सुगम होने के साथ ही समय भी बच सकेगी और साथ ही दिल्ली के अंदर के इलाकों में कम गाड़ियां जाएंगी। दिल्ली में इस प्रोजेक्ट से NCR क्षेत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट को मजबूती मिलेगी और साथ ही यहां के लोगों को प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा। UER-2 का विस्तारीकरण आगामी समय में NCR के लिए एक जरूरी ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनकर उभर सकता है।