New Income Tax Slab : 12 लाख की छूट के बावजूद इन चीजों पर देना होगा पूरा टैक्स, यहां जाने डिटेल

HR Breaking News (Budget Policies 2025)। सालाना बजट से देश के हर वर्ग को कुछ-न-कुछ मिलने की आस होती है। ऐसे ही इस बार के सालाना बजट को लेकर देश का हर वर्ग अपने लिए अच्छी घोषणा का इंतजार कर रहा था। केंद्रीय वितमंत्री ने इस बार के बजट में देश के मिडिल क्लास (Middle class on union budget) और पूंजीपति वर्ग को टैक्स में राहत देने का काम किया है। वितमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए देश के सभी कर दाताओं को 12 लाख रुपये (Zero tax on 12 lakh annual income) तक के टैक्स में छूट देने का काम किया है।
12 लाख तक के टैक्स ऐसे मिलेगी छुट
वितमंत्री (Union finance minister) ने इस बार के बजट में मिडिल क्लास को सबसे बड़ी छूट देने का काम किया है। मिडिल क्लास व्यक्ति सबसे ज्यादा टैक्स की परेशानी झेलता है। इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए वितमंत्री ने 12 लाख तक के टैक्स पर छूट का ऐलान कर दिया है। लेकिन सवाल ये है कि आपको यह छूट (How get relief in tax) कैसे मिलेगी। सरकार ने यह छूट नई टैक्स रिजीम (New tax regime) के लिए लागू की है। इसके तहत आपको 12 लाख रुपये पर टैक्स की छूट मिलेगी। सरकार रिबेट योजना (Rebet Scheme) के माध्यम से आपको टैक्स में छूट प्रदान कर सकती है।
कब लागू नई टैक्स रिजीम
वितमंत्री ने 1 फरवरी को साल 2025 का सालाना बजट पेश किया है। इस बजट टैक्स पर छूट ( tax exemption) का ऐलान सबसे लुभावना है। लेकिन यह नियम 1 फरवरी से लागू नहीं हुआ है। इस नियम की सिफारिशें नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से (New Tax Regime Works ON 1 April) लागू होगी। आपको नई टैक्स रिजीम का लाभ 1 अप्रैल के बाद से मिलना शुरु हो जाएगा।
स्टैंडर्ड डिडक्शन में मिलेगा 75000 का लाभ
वितमंत्री ने इस बार के बजट में नई टैक्स रिजीम में बदलाव के साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard deduction in Tax) में भी बड़ा बदलाव किया है। पुरानी टैक्स रिजीम में सरकार केवल 50,000 रुपये तक की छूट प्रदान करती थी। वहीं, इस बार सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन में 75,000 रुपये (75,000 rupees Standard deduction ) तक की छूट देने का फैसला लिया है। इससे जो व्यक्ति सालाना 12 लाख 75000 रुपये कमाते है। उनको सरकार से कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन के माध्यम से सालाना 12,75000 रुपये कमाने वाले लोगों को टैक्स फ्री करने का काम किया है।
इन चीजों पर लागू रहेगा टैक्स
सरकार ने नई टैक्स रिजीम के माध्यम से लोगों को टैक्स में राहत जरुर दी है, लेकिन कई चीजों पर सरकार ने टैक्स पर कोई राहत नहीं दी है। सरकार ने लॉटरी, कैपिटल गेन्स (No Tax relief on Lottary and Capital Gains) जैसी चीजों पर सरकार ने टैक्स में कोई राहत नहीं दी है। यदि आप कोई लॉटरी जीतते है या कैपिटल गेन्स से मुनाफा कमाते है तो सरकार को पूरा टैक्स देना होगा।