New Railway Line in UP: यूपी के 5 जिलों के बीच बिछाई जाएगी 240 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन, 85 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
UP New Railway Line : उत्तर प्रदेश के विकास को अब पंख लगने वाले हैं। प्रदेश को राज्यों और बड़े महानगरों के साथ जोड़ने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। राज्य में नए एक्सप्रेसवे और हाईवे (New Expressways and Highways) बनाए जा रहे हैं। इसी बीच सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है। यूपी 240 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह 5 जिलों और 85 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। चलिए जानते हैं -
HR Breaking News - (New Railway Line in UP)। उत्तर प्रदेश सड़क कनेक्टिविटी के मामले में भारत का सबसे मजबूत राज्य है। अब योगी सरकार प्रदेश में रेल यात्रा का सुविधाजनक बनाने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। सरकार के इस बड़े कदम से यात्रा तो आसान होगी ही इसके साथ ही प्रदेश के विकास कार्य में भी तेजी आएगी।
रेल न केवल यात्रियों को अपने सफर तक पहुंचाएगी बल्कि प्रदेश की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रदेशवासियों को सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। यूपी के पांच जिलों में नई रेलवे लाइन (New Railway Line) बिछाई जाएगी।
पूर्वांचल (Purvanchal Railway Line) के यात्रियों को को अब बेहतर रेलवे सुविधाएं मिलने वाली है। दरअसल, रेलवे एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। बहराइच-खलीलाबाद के बीच बिछने वाली नई रेलवे लाइन के प्रस्ताव की मंजूरी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बहराइच से उतरौला खलीलाबाद के बीच बिछने वाली नई रेलवे लाइन 53 गावं से होकर गुजरेगी।
नई रिपोर्ट में पता चला है कि पहले से मौजूद इस रेलवे लाइन पर स्टेशनों के अतिरिक्त 6 नए स्टेशन विकसित किए जाएंगे। बहराइच की तहसील सदर के ग्राम हटवा रायब, नगरौरा, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका और अमीनपुर नगरौर की भूमि रेलवे लाइन और स्टेशन निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है।
80 किलोमीटर की रेल लाइन पर खर्च होंगे 620 करोड़ रुपये -
बहराइच-खलीलाबाद (Bahraich-Khalilabad Railway Line) के बीच 240 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन को बिछाया जाएगा। इसके तैयार होने से परिवहन व्यवस्था और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। बता दें इस बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। सबसे पहले भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना को विकसित करने केलिए बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर की 80 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाई जाएगी।
इसके लिए 620 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के दायरे में जिन किसानों की जमीन आएगी, उसको अधिग्रहण करने के लिए सर्किल रेट के तहत मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों को उनकी भूमि की उचित कीमत भी दी जाएगी। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
इन गांवों से होकर निकलेगी नई रेलवे लाइन -
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खलीलाबाद (Khalilabad Railway Line) से बांसी बलरामपुर, श्रावस्ती से होकर बहराइच तक 240.26 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन को बिछाया जाएगा। इसमें संतकबीर नगर के 56 गांव, बलरामपुर के 65 गांव, अ श्रावस्ती के 30 गांव और बहराइच 19 गांवों से होकर रेलवे लाइन गुजरेगी। इस रेलवे रूट के तैयार होने के बाद लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही गांव के पास स्टेशन विकसित होने से छोटे गांव की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। इस रेल लाइन के बनने से युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
नई रेलवे लाइन पर खर्च किए जाएंगे 4939.78 करोड़ रुपये -
बता दें कि बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन (Bahraich-Khalilabad Railway Line Update) का निर्माण कार्च चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसमें संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद, बलरामपुर, बहरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिले में 142 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इस रेल लाइन (UP New Railway Line Update) के निर्माण के लिए 4939.78 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस रूट पर कई रेलवे स्टेशन, छोटे और बड़े पुल और अंडरपास भी बनाए जाएंगे। रेलवे लाइन के बनने के बाद कई शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन पर बनेंगे 48 स्टेशन -
बहराइच-खलीलाबाद नई रेल (Bahraich-Khalilabad New Railway News) लाइन निर्माण के लिए 40 मीटर की चौड़ाई पर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसको लेकर जांच शुरू हो गई है। इस रेलवे लाइन के बनने के बाद उत्तर प्रदेश के विकास में तेजी आएगी। इसके साथ ही आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियां भी तेज होंगी। बहराइच से खलीलाबाद तक रूट पर रेल लाइन पर 48 नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 32 बड़े स्टेशन, 12 हाल्ट और 4 जंक्शन होंगे। इनमें 6 नए स्टेशन बनाकर यात्रियों बेहतर सुविधा दी जाएगी।
कब तक बनकर तैयार हो जाएगी नई रेलवे लाइन?
बता दें कि बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन (Bahraich-Khalilabad Railway Line Route) के जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खलीलाबाद, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का कार्य साल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस रूट पर बरदेहरा, भिनगा, खगईजोत, श्रीदातागंज, उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, बांसी, खेसरहा, मेहदावल और भगौली बाजार में स्टेशनों (Bahraich-Khalilabad new station) का निर्माण किया जाएगा। इन स्टेशनों के आसपास स्थानीय लोग होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानें बनाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन रूट के पुल?
बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन (New Railway Line in UP) पर 9 ओवरब्रिज, 16 क्रॉसिंग, 32 बड़े पुल, 86 छोटे पुल और 132 अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इस रेलवे लाइन का निर्माण क्षेत्रीय आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करेगा और यह उत्तर प्रदेश में परिवहन और व्यापार के नए अवसर खोलेगा। इस बड़ी परियोजना के पूरा होने से 58 गांवों को बड़े महानगरों के साथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही इन गांव के आर्थिक विकास में भी सुधार होगा। इन क्षेत्रों में रहने वालों के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।
