UP के इस इलाके में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 7 गांवों की जमीन अधिग्रहण करेगी सरकार, किसानों की होगी मौज
UP Railway line : उत्तर प्रदेश में अब नई रेल लाइन बिछाने का काम तेजी से शुरू होने वाला है। इसके लिए रेलवे की ओर से सभी प्रारंभिक तैयारियां शुरू की जा रही हैं। यह नई रेलवे लाइन उत्तर प्रदेश (UP New Railway Line) के एक खास इलाके में बिछाई जाएगी। 11 किलोमीटर की इस नई रेलवे लाइन के लिए 7 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
HR Breaking News (UP News) उत्तर प्रदेश में अब रेल यातायात की सुविधा बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत अब उत्तर प्रदेश के एक इलाके में नई रेलवे लाइन (New Railway Line in UP) बिछाई जाएगी। इस लाइन के बिछने के बाद क्षेत्र के लाखों लोगों को रेल यात्रा का लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश (UP railway news) के 7 गांवों की जमीन को अधिग्रहीत करके इस नई रेल लाइन को बिछाया जाएगा। खबर में जानिये इस रेल लाइन का क्या रूट रहेगा।
11 किलोमीटर से ज्यादा होगी लंबाई
आने वाले समय में दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड (Delhi-Howrah Main Rail Section) से ताड़ीघाट-मऊ रेल लाइन को जोड़ दिया जाएगा। इसे जोड़ने के लिए भदौरा से सोनवल (Bhadaura to Sonwal rail line) तक करीब 11 किलोमीटर से ज्यादा लंबी रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे की ओर से 7 गांवों के 700 किसानों की जमीन अधिग्रहण (land acquisition) की जाएगी। अच्छा खासा मुआवजा मिलने से किसानों के ठाठ होने वाले हैं।
मुआवजा देते ही काम होगा शुरू-
इस रेल लाइन (UP new rail line) के लिए मुआवजा देते ही जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू होगा। इस नई रेल लाइन के लिए उसिया गांव के किसानों की ही अधिकतर जमीन अधिग्रहित होगी।इसके बाद रेल लाइन को बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।
सेवराई तहसील के राजस्व विभाग की ओर से नोटिस (railway notice) जारी कर मुआवजा लेने की सूचना दी जा रही है। तहसील से रिकॉर्ड लेकर कई किसानों की सूची मुआवजे के लिए जिला मुख्यालय भेजी गई है। राजस्व विभाग ने इनके लिए लाखों रुपये मुआवजा राशि (compensation amount) का ऐलान किया है।
नोटिस से दी जा रही यह सूचना-
भारतीय रेलवे (indian railway) की ओर से उर सभी किसानों को नोटिस (land acquisition notice ) दिए जा रहे हैं, जिनकी जमीन इस रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहीत की जाएगी। नोटिस में कहा जा रहा है कि नोटिस प्राप्ति के दिन से काउंट करते हुए 60 दिन बाद अधिग्रहीत जमीन रेल मंत्रालय को सौंप दी जाएगी।
इन गांवों की जमीन होगा अधिग्रहण-
कई रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि भदौरा रेलवे स्टेशन (Bhadoora Railway Station) और दिलदार नगर-ताड़ीघाट लाइन के नए क्रॉसिंग स्टेशन कर्मा के बीच सरफेश ट्रॅगल बनाया जाएगा। इसके लिए नई रेलवे लाइन (UP ki nyi railway line) बिछाई जाएगी और रक्सहां, कर्मा, उसिया, दिलदारनगर और बहुआरा गांवों के लगभग700 किसानों की जमीन अधिग्रहित होगी।
बैंक खाते में आएगी मुआवजा राशि-
जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण (railway land acquisition) किया जाएगा, उनको मुआवजा देने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। इससे संबंधित शपथ पत्र लेखपाल के पास जमा कराने के बाद मुआवजे की राशि बैंक खाते में ई पेमेंट (E payment) के जरिये भेज दी जाएगी। इन दस्तावेजों को सत्यापन (document verification for land acquisition) के बाद किसानों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। मुआवजे के लिए किसान भी यह प्रक्रिया पूरी करने में लगे है।
भदौरा से सोनवल तक बिछेगी नई रेल लाइन -
यह रेल लाइन पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट (PM dream project) में शामिल है। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए भदौरा से सोनवल (Bhadaura to Sonwal rail line) तक नई रेल लाइन बिछाई जाएगी।
यह रेल लाइन त्रिभुजाकार की होगी, जो उसिया और नई रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) कर्मा होते हुए जाएगी। कुछ रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों के अनुसार कर्मा होते हुए नई रेल लाइन देहवल गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड (Delhi-Howrah Main Rail Section) से जुड़ेगी, जिस पर हावड़ा रूट की ट्रेनें दौड़ेंगी।
एक साल पहले हुआ था सर्वे-
उत्तर प्रदेश (UP railway news) के मऊ से सोनवल होते हुए नई रेल लाइन बिछेगी। इस रेल लाइन के बिछने के बाद कई ट्रेनें दिलदारनगर की बजाय पटना-हावड़ा के लिए जा सकेंगी। इस रेलवे लाइन (new rail line in UP) को बिछाने के लिए दानापुर मंडल के सिविल विभाग की दो टीमों ने करीब एक साल पहले सर्वे किया था।
सर्वे को बदलकर नया एरिया चुना-
ताड़ीघाट ब्रांच लाइन (Tadighat Branch Line) को दिल्ली-हावड़ा मेन रेल खंड से जोड़ने के लिए पहले सर्वे किया गया था। रेललाइन के एरिया में मकानों की ज्यादा संख्या होने के बाद विभाग ने नई योजना बनाते हुए भदौरा से सोनवल तक नए रेल लाइन (Bhadoora to Sonwal railway line) बिछाने का खाका तैयार किया। अब ताड़ीघाट ब्रांच लाइन के मऊ रेल खंड से जुड़ने के बाद ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा होगा।
