New Rules 2026 : नए साल पर बदल जाएंगे LPG और Cars के दाम, आधार पैन से जुड़े इन नियमों में भी होगा बड़ा बदलाव
HR Breaking News (New Rules for 2026) एक ओर जहां नए साल की खुशी है तो वहीं, दूसरी ओर साल 2026 में जो बदलाव होगें उनके चलते लोगों की जेब पर भी प्रभाव पड़ेगा। साल 2026 में देश में पैन कार्ड, आधार कार्ड, कार, एलपीजी (LPG) के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। सरकार की ओर से साल 2026 की शुरुआत से ही कई नए सरकारी नियम देखने को मिलेंगें। इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं के नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में इन सभी बदलावों का असर आम आदमी पर भी पड़ेगा। चलिए जानतें हैं कि साल 2026 में ऐसे किन-किन चीजों में बदलाव होने वाले हैं।
पैन और आधार का लिंक होगा अनिवार्य
पैन कार्ड और आधार कार्ड (PAN link Aadhar) को लिंक न करना साल 2026 में आपको भारी पड़ सकता है। अगर साल 2026 से आपका आधार और पैन एक दूसरे से लिंक नहीं है तो ऐसे में आपको आईटीआर (ITR) भरते समय परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं, अगर आपने अपना आईटीआर दायर कर दिया तो भी आपको परेशानी हो सकती है।
अगर आप अपने रिफंड के इंतजार में हैं और इस दौरान आपका पैन कार्ड रद्द हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपके रिफंड के अटकने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपको नया पैन लेना होगा और इस दौरान एक लंबे प्रोसेस का सामना आपको करना पड़ सकता है, जिसमें आपका काफी समय जाया हो सकता है।
ऐसे में जरूरी है कि आप 31 दिसंबर तक या इससे पहले ही अपने पैन को आधार से लिंक करा लें। सरकार के नियमों के अनुसार जिन लोगों का आधार व पैन कार्ड एक दूसरे से लिंक नहीं होगा, उनका पैन 31 दिसंबर के बाद अपने आप ही डिएक्टिवेट हो जाएगा।
इस दिन तक लिंक करने होंगे पैन और आधार
इनक्म टैक्स डिपार्टमेंट ने 3 अप्रैल 2025 को अधिसूचना जारी की थी। इस नोटिफिकेशन (New Notification) में यह साफ कहा गया था कि देश के सभी लोगों को 31 दिसंबर 2025 तक अपना पैन कार्ड व आधार कार्ड एक दूसरे से लिंक कराना अनिवार्य है। ऐसे में मुख्यत वह लोग शामिल हैं, जिनके पैन कार्ड अक्टूबर 2024 के बाद आवंटित हुए हैं। देश में जिन लोगों ने अपने पैन व आधार को एक दूसरे से लिंक नहीं कराया है, उनका पैन 1 जनवरी 2026 के बाद डिएक्टिवेट हो जाएगा।
नए साल से बदलेंगी एलपीजी कीमतें
आम लोगों की रसोई पर भी जनवरी 2026 में बदलाव देखने को मिलेगा। सरकार के नियम के अनुसार जनवरी 2026 से एलपीजी (LPG) के दामों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। एलपीजी की कीमतों में हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है और नई कीमतें तय की जाती हैं। ऐसे में 1 जनवरी 2026 से एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा। इसका सीधा-सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा।
नए साल से बढ़ेंगे कार के दाम
महज 4 दिन बाद यानी साल 2026 की शुरुआत से ही कई जानी मानी कार कंपनियों की ओर से कार के रेट बढ़ाए जाएंगे। ऐसे में साल 2026 में कार खरीदने पर आपकी जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ सकता है। साल 2026 में बीएमडब्लू (BMW), होंडा (HONDA)और मर्सिडीज (MERCEDES) जैसी कार कंपनीयों की ओर से कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो यह बहुत ही बेहतरीन समय है।
साल 2026 की शुरुआत से पहले कई कंपनियों की ओर से वर्तमान में जो स्टॉक है उसे खत्म करने के लिए कई तरह के लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही कंपनियों की ओर से कीमतों में भी काफी ज्यादा छूट दी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर नई कार लॉन्च होने से पहले कई कंपनी अपनी पुरानी कारों की कीमतों में काफी छूट दे देती हैं।
तेल कंपनियों की ओर से भी बदली जाएंगी कीमतें
उम्मीद यही है कि साल 2026 में कई नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में कई तेल कंपनियों की ओर से साल 2026 की शुरुआत में सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG) और एटीएफ (ATF) के रेट में बदलाव किए जाने के आसार हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय व घरेलू स्तर पर इन सभी के रेट में बदलाव अवश्य देखा जाएगा।
