home page

UP में बिजली बिल भरने को लेकर आए नए आदेश, 1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम

UP News - हाल ही में यूपी सरकार की ओर से एक नया अपडेट जारी किया गया है। जिसके चलते यूपी में अब बिजली उपभोक्ता अब चेक से बिल का भुगतान नहीं कर सकेंगे... यूपी में नए आदेश 01 नवम्बर 2023 से लागू होगा।
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- यूपी में बिजली उपभोक्ता अब चेक से बिल का भुगतान नहीं कर सकेंगे। चेक बाउंस के मामले बढ़ने और क्लीयरिंग में दिक्कतों के कारण पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने 16 सितम्बर को सभी कंपनियों के एमडी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता (वितरण) को आदेश जारी किया है। यह आदेश 01 नवम्बर 2023 से लागू होगा।

लखनऊ में 12 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें हर महीने 80 हजार घरेलू कॅमर्शियल उपभोक्ता चेक से बिल जमा करते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिस दिन चेक जमा होता है, उसी दिन इसकी बैंकिंग नहीं होती। बैंक में इसे जमा किया जाता है तो क्लीयर होने में तीन से चार दिन लग जाते हैं।

10 तारीख तक रीडिंग-
एमडी ने निर्देश दिया है कि जिनकी बिलिंग एमआरआई से होती है, उन्हें 10 तारीख तक रीडिंग कर बिल दे दिए जाएं, राजस्व उसी माह मिल जाए। मीटर खराब होने पर तत्काल मीटर बदल आपूर्ति चालू की जाए। जिसमें आपूर्ति बिना मीटर हो, उसमें नियमानुसार राजस्व तय किया जाए।