home page

FASTAG के नए नियम लागू, अब इन लोगों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स

FASTAG - वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से बचने के लिए ज़्यादातर लोग FASTag का इस्तेमाल करते हैं. यदि आपकी गाड़ी पर भी FASTag लगा है, तो इसके नए नियमों के बारे में जानना आपके लिए ज़रूरी है... आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-
 | 
FASTAG के नए नियम लागू, अब इन लोगों को देना होगा दोगुना टोल टैक्स

HR Breaking News, Digital Desk- आजकल टोल प्लाजा पर लंबी कतारों से बचने के लिए ज़्यादातर लोग FASTag का इस्तेमाल करते हैं. यदि आपकी गाड़ी पर भी FASTag लगा है, तो इसके नए नियमों के बारे में जानना आपके लिए ज़रूरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag बैलेंस वैलिडेशन के नए नियम लागू किए हैं, जो 17 तारीख से प्रभावी हो गए हैं. इन नियमों का पालन न करने पर आपको ज़्यादा चार्ज देना पड़ सकता है-

फास्टैग (FASTag) क्या है?

फ़ास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग है जो टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के ऑटोमेटिक पेमेंट में मदद करता है. जैसा कि आप जानते हैं, आपको अंतर-जिला या अंतर-राज्य यात्रा (Inter-district or inter-state travel) के लिए सड़क कर का भुगतान करना होता है. 17 तारीख से नए फ़ास्टैग नियम लागू हो गए हैं, जो आपको पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं. नए नियम टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करके और संभावित जुर्माने से बचाकर आपकी बचत में सहायता करेंगे.

FASTag के नए नियम-

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 28 जनवरी 2025 को FASTag के नए नियम जारी किए है. नए नियम 17 तारीख से लागू हो गए हैं. नए नियमों के मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर  टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग ब्लैकलिस्ट रहा है, या फिर टैग रीड करने के कम से कम 10 मिनट पहले तक ब्लैकलिस्ट रहा है, तो पेमेंट नहीं होगी. हालांकि नया नियम यूजर्स को अपने फास्टैग स्टेट्स में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो देता है.

नए नियमों का यूजर्स पर क्या होगा असर?

 मान लीजिए अगर आपका फास्टैग टोल के पास पहुंचने से पहले से ही ब्लैकलिस्टेड है, तो ऐसी स्थिति में तुरंत रिचार्ज करने से भी टोल प्लाजा (toll plaza) पर पेमेंट (payment) नहीं हो पाएगा और आपसे दोगुना टोल वसूला (double toll charged) जाएगा.

इसके अलावा अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है, लेकिन आप इसे रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट में रिचार्ज करते हैं, तो आपको इसका फायदा मिलेगा. आपका पेमेंट रिसीव हो जाएगा और आपसे नॉमिनल चार्ज लिया जाएगा.

ऐसी स्थिति में कटेगा दोगुना चार्ज-

अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है और इस दौरान आप टोल क्रॉस कर जाते हैं, तो आपसे दोगुना चार्ज (Double Charge) वसूला जाएगा. हालांकि अगर आप टैग रीड होने के बाद 10 मिनट में रिचार्ज कर लेते हैं, तो आप पेनल्टी रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इससे आपका पैसा तो बचेगा ही और कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा.

फास्टैग में रखिए बैलेंस मेंटेन-

अगर आप चाहते हैं कि आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं (no extra charge) वसूला जाए तो आपको अपने फास्टैग बैलेंस (fastag balance) को हमेशा मेंटेन  (Maintain balance in Fastag) रखना होगा. आपको ध्यान रखा होगा कि अगर आप गाड़ी से कहीं जा रहे हैं और आपके फास्टैग में बैलेंस नहीं है, तो आपको 1 घंटा पहले ही उसे रिचार्ज (recharge) कर लेना होगा.

ऐसे ब्लैकलिस्ट फास्टैग स्टेटस को कर सकते हैं चेक-

अगर आप अपने ब्लैकलिस्ट स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1- सबसे पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (transport department) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2- वहां चेक ई-चालान स्टेटस को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3 - इसके बाद अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
इन स्टेप्स की मदद से आप पता लग सकते हैं कि आपका व्हीकल ब्लैक लिस्ट (vehicle black list) है या नहीं.

News Hub