home page

Delhi NCR में विकसित किया जाएगा नया स्मार्ट शहर, 140 गांवों की भूमि पर होगा विकास

New Noida Update : दिल्ली एनसीआर तेजी से विकसित होता हुआ एक बड़ा क्षेत्र है। यहां कई बड़ी कंपनियां अपना कारोबार चलती हैं ऐसे में लोग नौकरी करने के लिए यहां दूर-दूर से आते हैं जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में आबादी तेजी से बढ़ रही है। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए सरकार नए-नए शहर डेवलप कर रही है। अब दिल्ली एनसीआर में एक और स्मार्ट सिटी बसाने का प्लान तैयार किया गया है। लिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं।

 | 
Delhi NCR में विकसित किया जाएगा नया स्मार्ट शहर, 140 गांवों की भूमि पर होगा विकास

HR Breaking News - (New Greater Noida)। दिल्ली एनसीआर एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, जिसके चलते नौकरी की तलाश में यहां लोग अलग-अलग राज्यों से आते हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर में आबादी बढ़ती जा रही है। लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए सरकार नए शहर बसाने पर जोर दे रही है। अब न्यू नोएडा (New Noida) की तर्ज पर एक नया ग्रेटर नोएडा विकसित करने की दिशा में काम शुरू होने वाला है। इस नए स्मार्ट शहर को बसाने के लिए 140 गांव की जमीन को खरीदा जाएगा।

हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार न्यू नोएडा (New Greater Noida Update) की तर्ज पर नया ग्रेटर नोएडा विकसित करने की दिशा में जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (NIDA) नए ग्रेटर नोएडा को आधुनिक हरित और आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने की योजना तैयार कर रहा है।

140 की गांव की खरीदी जाएगी जमीन -

बता दें कि नए ग्रेटर नोएडा (New Greater Noida) को मौजूदा ग्रेटर नोएडा से लगभग डेढ़ गुना ज्यादा बड़े क्षेत्रफल में डेवलप किया जाएगा। बनाने के लिए 140 गांव को शामिल किया जाएगा। हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार नए शहर को 33,715.22 हेक्टर भूमि पर बसाया जाएगा।

मौजूदा ग्रेटर नोएडा डेढ़ गुना ज्यादा बड़ा नया ग्रेनो -

मौजूदा शहर की तुलना करके देखें तो यह शहर डेढ़ गुना ज्यादा क्षेत्रफल में फैला होगा। मौजूदा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) का क्षेत्रफल 22,255.01 हेक्टेयर है। नए ग्रेटर नोएडा में खास बात (New Greater Noida Specialties) यह होगी कि इस डेवलप करते समय ही बिजली की आपूर्ति का काम निजी क्षेत्र की बिजी कंपनी को दिए जाने की प्लानिंग की गई है। जिससे शहर के लिए भूमिगत बिजी लाइन डाली जाएगी।

NPCL कंपनी को सौंपी गई बिजली की जिम्मेदारी -

नए शहर के बनने से पहले ही भूमिगत बिजली लाइन डालने से न्यू ग्रेटर नोएडा (New Greater Noida) में बिजली की तार ऊपर नहीं दिखेगी। नोएडा के पश्चिमीमांचल मैं विद्युत वितरण निगम बिजली आपूर्ति कर रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा में इसकी जिम्मेदारी नोएडा पावर कंपनी (NPCL) के पास है यह कंपनी ग्रेटर नोएडा के 117 गांवों को बिजली की आपूर्ति कर रही है। यहां सोलर पैनल आधारित स्ट्रीट लाइट और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यू ग्रेटर नोएडा को बसाने का मास्टर प्लान 2041 को इस साल के शुरू में ही शासन से मंजूरी मिल चुकी है। 2041 तक यह स्मार्ट शहर बनकर तैयार हो जाएगा।