home page

Uttar Pradesh में नई टाउनशिप लोगों के लिए सौगात, बेहद सस्ती मिलेगी आवासीय जमीन, जानें कीमत

UP New Township :यूपी में नई टाउनशिप को बसाए जाने का प्लान तैयार किया गया है। प्रदेश की ये नई टाउनशिप लेागों के लिए बड़ी सौगात साबित होने वाली है। इस नई टाउनशिप (UP New Township) के बसाए जाने से आम लोगों को यहां पर सस्ती आवासीय जमीन का फायदा मिल सकेगा और उनका घर लेने का सपना पूरा हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 | 
Uttar Pradesh में नई टाउनशिप लोगों के लिए सौगात, बेहद सस्ती मिलेगी आवासीय जमीन, जानें कीमत

HR Breaking News (UP New Township) यूपी में नई-नई टाउनशिप को बसाए जाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रोजेक्ट परप काम किया जा रहा है। प्रदेश में अब नई टाउनशिप लोगों के लिए बड़ी सौगात के तौर पर साबित हो सकती है। अब इस नई टाउनशिप (Uttar Pradesh New City) के बसाए जाने से लोगों को सस्ती आवासीय जमीन कम कीमत पर उपलब्ध हो सकेगी। आइए खबर में जानते हैं कि इस नई टाउनशिप से लोगों को क्या-क्या फायदे होंगे।

 

 

बेहद कम रेट में मिलेगी आवासीय जमीन 


गोरखपुर विकास प्राधिकरण (Gorakhpur Development Authority) की ओर से नए गोरखपुर के आवासीय प्रोजेक्ट गुरुकुल सिटी  के लेआउट के साथ भूखंडों के जो रेट हो सकते हैं, वो तय हो गए हैं। इन संभावित रेटों में एक प्लाट की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच हो सकती है। यानी शहर के मुकाबले यहा लोगों को कम दाम पर आवासीय जमीन (UP Residential land) मिल जाएगी। अब यह टाउनशिप गोरखपुर को अट्रेक्टिव बनाने के लिए साथ ही मध्यवर्गीय परिवारों को आवासीय जमीन लेने का मौका दे रही है।


400 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बसेगी नई टाउनशिप


यूपी की ये नई टाउनशिप (New townships in UP) गुरुकुल सिटी मानीराम, बालापार और रहमतनगर क्षेत्र में 400 एकड़ से ज्यादा भूमि पर निर्मित की जाने वाली है। जीडीए की तरफ से जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस भी अब तेज हो गया है। अभी तक सिर्फ 200 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री का काम हुआ है। वहीं, कुशीनगर रोड के तीन गांवों में अनिवार्य अर्जन का काम शुरू हो गया है। अब यहां पर 400 एकड़ से ज्यादा जमीन के लिए धारा 11 का प्रोसेस भी शुरू हो गया है और इसको बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।

किस तरीके से बनेगी ये नई टाउनशिप 


जानकारी के मुताबिक यूपी की इस नई सिटी गुरुकुल सिटी (UP New Gurukul City) को एक आधुनिक, सुव्यवस्थित तरीके से बनाया जा रहा है और इस योजना में कई सुविधाएं तय की गई है। जैसे की बच्चों के लिए निजी विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, बड़ा आवासीय क्षेत्र, हरित क्षेत्र, रिजार्ट और सामुदायिक सुविधाओं के लिए जगह शामिल है। चिलुआताल को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह प्रोजेक्ट बेहतर है।


नया गोरखपुर का जरूरी प्रोजेक्ट है गुरुकुल सिटी 


इसके साथ ही गोरखपुर–सोनौली हाईवे (Gorakhpur-Sonauli Highway) पर मौजुद पूरा हिस्सा तेजी से विकसित किया जा रहा है। इस हिस्से में ओमेक्स की निजी टाउनशिप मौजुद है और यूपी एसएसएफ की दूसरी बटालियन, गोरखनाथ विश्वविद्यालय और प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय मौजुद हैं। ऐसे में गुरुकुल सिटी के विकास से यहां पर इन्वेस्टमेंट के आसार बढ़ेंगे।


जीडीए के उपाध्यक्ष का कहना है कि यूपी की ये नई गुरुकुल सिटी (UP New Gurukal City) नया गोरखपुर का पहला और जरूरी प्रोजेक्ट है। यूपी में इस नए प्रोजेक्ट से आम लोगों का आवासीय सपनों को पूरा कर सकता है। हालांकि अभी फाइनल नहीं है, लेकिन फिर भी संभावित रेट तय हो गए है और इस हिसाब से योजना को लांच किया जाएगा। जैसे ही इस प्रोजेक्ट  (UP Township Projects) को बोर्ड की मंजूरी मिलती है तो उसके बाद विकास कार्य शुरू किया जाएगा।