home page

Noida Metro : 2254.35 करोड़ की लागत से नोएडा में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, बनेंगे 8 स्टेशन

new metro line :  यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मेट्रो कॉरपोरेशन की तरफ से कई तरह के बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। नोएडा वासियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब फिर नोएडा में एक नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी जिस पर केवल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस नई मेट्रो लाइन को बिछाने में टोटल 2254.35 करोड़ की लागत आएगी। आइए खबर में हम जानते हैं नोएडा में बिछाई जाने वाली इस नई मेट्रो लाइन से जुड़े हर एक अपडेट के बारे में विस्तार से।
 | 
Noida Metro : 2254.35  करोड़ की लागत से नोएडा में बिछाई जाएगी नई मेट्रो लाइन, बनेंगे 8 स्टेशन

HR Breaking News : (Noida Metro Line) नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से दिल्ली से नोएडा तक सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। एनएमआरसी यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC Latest Updates) की एक्वा लाइन के विस्तार को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अब मेट्रो सेवा बोटेनिकल गार्डन से लेकर नोएडा सेक्टर 142 तक पहुंचेगी।


नई मेट्रो लाइन (new metro line) के 11.56 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स में प्रेजेंटेशन हो चुका है। प्रजेंटेशन के दौरान NMRC के MD लोकेश एम ने योजना की वायबिलिटी, संभावित यात्रियों की संख्या और लाभ-हानि जैसे कई बिंदुओं पर अधिकारियों को जानकारी दी। मंत्रालय से मिले सकारात्मक रिस्पांस के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले हफ्ते तक इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल जाएगी।

नई मेट्रो लाइन के बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा का सफर होगा आसान


मेट्रो के इस नए कॉरिडोर के बन जाने के बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को काफी राहत (Benefits of the new metro line) मिलेगी। फिलहाल ग्रेटर नोएडा जाने के लिए यात्रियों को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन उतर के NMRC के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है। 


जहां से परी चौक के लिए मेट्रो पकड़ना पड़ता है। लेकिन नया मेट्रो कॉरिडोर बनने के बाद दिल्ली से आने वाले यात्री सीधा बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक सीधा जा सकते है। उसके बाद सेक्टर 142 से परी चौक तक आसानी से जा सकते है।


मेट्रो के इस नए कॉरिडोर पर बनेंगे 8 मेट्रो स्टेशन


अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस नए मेट्रो कॉरिडोर (New metro corridors) पर अनुमानित 1 से 1.25 लाख लोग रोजाना सफर करेंगे। पांच साल पहले तैयार की गई DPR के आधार पर यह कॉरिडोर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मेट्रो रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। 

जिसमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज मेट्रो स्टेशन शामिल है, इस लाइन का आखिरी स्टेशन (new metro line) सेक्टर-142 होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस नए मेट्रो रूट पर लगभग 2254.35 करोड़ की लागत आएगी।

टेंडर प्रक्रिया होगी केंद्र से मंजूरी के बाद शुरू 


इसी महीने केंद्र सरकार की तरफ से ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक के मेट्रो विस्तार को मंजूरी दी थी। इस 2 .6 किमी लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाएंगे। बोड़ाकी में बड़ा टर्मिनल स्टेशन विकसित किया जाएगा। इस लघु विस्तार पर अनुमानित खर्च 416 करोड़ रुपये है।


NMRC अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही केंद्र से आधिकारिक मंजूरी का पत्र प्राप्त होगा वैसे ही टेंडर प्रक्रिया (tender process of new metro line) शुरू कर दी जाएगी। उसके बाद निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी, ताकि यात्री जल्द से जल्द इस सेवा का लाभ उठा सकें।