अब FASTAG की हो गई छुट्टी, सरकार ने बदला टोल सिस्टम
FASTAG New Rule : आमतौर पर जब भी हम नेशनल हाईवे से सफर करते हैं तो हमें टोल का भुगतान करना होता है। टोल की भुगतान करने के लिउ सबसे ज्यादा काम फास्टेग ही आता है। हाल ही में सरकार ने फास्टेग (FASTAG news) के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब सरकार ने फास्टेग की जगह पर नए टोल सिस्टम को बनाया है। आइए विस्तार से जानते हैं फास्टेग से जुड़े इन नियमों के बारे में।

HR Breaking News - (FASTAG rules latest update)। एनएचआई द्वारा समय-समय पर टोल के नियमों में बदलाव किया जाता है। हाल ही में भी सरकार ने टोल के नियमों को बदल दिया है। अब सरकार ने फास्टेग की जगह टोल का भुगतान करने के लिए सिस्टम (new FASTAG system) को बना दिया है। इसकी मदद से लोगों के लिए टोल का भुगतान करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा और वो बिना किसी परेशानी के ही टोल का भुगतान कर सकेंगे। खबर में जानिये इस नए और शानदार फास्टेग के सिस्टम के बारे में।
अब ऐसे कटेगा टोल टैक्स-
ऐसे में अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि अगर टोल प्लाजा को ही हटा दिया जाता है। अब टोल के पैसे सैटेलाइट टोल सिस्टम (Satellite Toll Collection) के आने के बाद सीधे बैंक अकाउंट से ही काट लिये जाएंगे। केंद्रीय मंत्री (Central minister) ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में राज्य सभा में भी इस बात की जानकारी दी है कि जल्द सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम को लाने की तैयारी को शुरू कर दिया जाएगा। नई टेक्नोलॉजी को लागू करने वाले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI new update) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली (GPS Toll Plaza in Delhi) और गुरुग्राम में इसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है और बेंगलुरु में जल्द ट्रायल शुरू किया जाएगा।
इस तरह से काम करेगा सैटेलाइट सिस्टम-
ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के लिए रजिस्टर करने वाले हर व्हीकल में ऑन-बोर्ड यूनिट (On-board unit) को अपने वाहन पर लगाना होगा। इसके बाद इस डिवाइस को सैटेलाइट से लिंक कर दिया जाएगा। इसके बाद OBU (OBU kya h) ठीक व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम की तरह ही काम करेगा और इसकी वजह से कुछ वाहनों के लिए इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा। खासतौर इसे उन वाहनों के लिए बनाया गया है जो खतरनाक रसायन लेकर आते-जाते हैं। इस OBU डिवाइस (OBU Device use kese hoga) को वॉलेट से लिंक किया जाएगा जिससे टोल अमाउंट कटेगा।
FasTag यूजर को करना होगा ये काम-
2016 में पहले तो सरकार को फास्टैग की सुविधा (Facility of fastag) को लेकर आना होगा इसकी वजह से जनवरी 2021 में इसका यूज अनिवार्य कर दिया जाएगा। अब तक 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी कर दिए गए हैं, अब ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम (Satellite Based Toll System) आने के बाद फास्टैग को जारी रखा जाएगा या फिर इसे बंद कर दिया जाएगा।