home page

अब Delhi Metro में सफर करना होगा ओर भी आसान, इस तरीके से ले सकेंगे टिकट

Delhi Metro - दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर। दरअसल अब आपको दिल्ली मेट्रो की टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे या बिना लाइन में लगे ही अपने मोबाइल फोन से मेट्रो (metro) का टिकट ले सकते हैं। 

 | 
अब Delhi Metro में सफर करना होगा ओर भी आसान, इस तरीके से ले सकेंगे टिकट

HR Breaking News, Digital Desk-  Delhi Metro News:  दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर। दरअसल अब आपको दिल्ली मेट्रो की टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे या बिना लाइन में लगे अपने मोबाइल फोन से मेट्रो (metro) का टिकट ले सकते हैं. दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन पेमेंट एप 'अमेजन पे' से अपने मोबाइल फोन पर क्यूआर टिकट ले सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने गुरुवार को अमेजन पे के साथ इस हुई इस साझेदारी की घोषणा की है.

Amazon Pay से दिल्ली मेट्रो का टिकट कैसे ले सकते हैं?

अमेजन पे से दिल्ली मेट्रो का टिकट लेने के लिए ग्राहक को अमेजन पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट का विकल्प चुनना होगा. फिर उन्हें ‘कहां से’ और ‘कहां तक’ जाने वाले स्टेशनों का चयन करना होगा. इसके बाद वे ऑनलाइन भुगतान कर अपने मोबाइल फोन पर ही क्यूआर टिकट हासिल कर सकते हैं. 

क्या कह रहे अधिकारी?

मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि इस अनूठी टिकट व्यवस्था की मदद से यात्री चलते-फिरते हुए मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं. यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश करने और निकलने के लिए स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) द्वार पर अपने स्मार्टफोन को क्यूआर कोड स्कैनर के सामने रखना होगा. इससे दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक त्वरित, संपर्क-रहित और परेशानियों से मुक्त करने वाला अनुभव मिलेगा.

DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इस मौके पर कहा, "क्यूआर टिकट के लिए अमेजन पे के साथ साझेदारी करने से यात्रियों के लिए रोजाना सफर करना अब और अधिक कुशल और सुविधाजनक हो जाएंगी. इससे कागज़ की बर्बादी में भी कमी आती है और हमारे पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को समर्थन मिलता है.

वहीं, अमेजन पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल का कहना है कि हम अमेजन पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. यह लाखों लोगों के लिए यात्रा को आसान बना देगा. इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की जरूरत खत्म हो जाती है. डीएमआरसी के मुताबिक, मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है.