home page

pension hike : इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी एक्सट्रा पेंशन, DoPPW ने जारी किया नोटिफिकेशन

pension hike upate :सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के लिए काम की खबर है। सेवानिवृत्त हो चुके सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक का इजाफा होने वाला है। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। नियमों को पूरा करने वाले कर्मचारियों की अतिरिक्त पेंशन (extra pension hike) का लाभ दिया जाएगा। DoPPW ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

 | 
pension hike : इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी एक्सट्रा पेंशन, DoPPW ने जारी किया नोटिफिकेशन

HR Breaking News (employee pension hike) : केंद्र सरकार समय-समय पर कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वैलफेयर के लिए कदम उठाती रहती है। इस बार सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सौगात देने का काम किया है।

 

इस नियम का भविष्य में चलकर वृतमान कर्मचारियों व बचे हुए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा। केंद्र सरकार के पेंशन (pension hike) एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग (DoPPW) के लिए न्यू नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है। 

 

 

अतिरिक्त पेंशन (pension hike) का मिलेगा लाभ
 

केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने अतिरिक्त पेंशन की योजना (pension hike scheme) शुरू की है। एक तय समय के हिसाब से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन बढ़ती जाएगी। वहीं, कुछ कर्मचारियों को नोटिफिकेशन (pension hike notification) जारी होने के बाद योजना की शुरूआत होते ही 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। 

 

उम्र के हिसाब से बढ़ती जाएगी पेंशन
 

केंद्र सरकार की ओर से 80 साल और ज्यादा उम्र के पेंशनभोगी कर्मचारियों के लिए बड़ी योजना शुरू की गई है। इसके अनुसार पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग (DoPPW) की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें पेंशन (pension hike) लेने वालों को अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। इसको,  इस अतिरिक्त पेंशन को अनुकंपा भत्ता (compassionate allowance) नाम दिया गया है। 

अतिरिक्त पेंशन (pension hike) के ये हैं नियम
 

केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार 80 साल की उम्र में अतिरिक्त पेंशन मिलनी शुरू होगी। यह पेंशन उम्र के हिसाब से बढ़ती जाएगी। जब कर्मचारी की उम्र 80 वर्ष होगी, उसकी जन्मतिथि वाले महीने से ही ये पेंशन लागू हो जाएगी। 

उम्र के हिसाब से ऐसे बढ़ेगी पेंशन
 

अतिरिक्त पेंशन 20 प्रतिशत से शुरू होगी और उम्र के आधार पर बढ़ती जाएगी। यह एक समय पर जाकर दोगुनी हो जाएगी। अतिरिक्त पेंशन (20% pension hike), बेसिक पेंशन के आधार पर प्रतिशत में मिलेगी। इसमें डीए अन्य भत्ते एड नहीं होंगे। डीए व अन्य भत्ते पहले की तरह ही रहेंगे। 

आयु                   पेंशन में बढ़ौतरी
80-85 साल: 20 प्रतिशत
85-90 साल: 30 प्रतिशत
90-95 साल: 40 प्रतिशत
95-100 साल: 50 प्रतिशत
100 वर्ष या अधिक: 100 प्रतिशत
नोट - यह प्रतिशत बेसिक सैलरी पर ही बढ़कर मिलेगा। 

इस नियम के तहत मिलेगी अतिरिक्त पेंशन
 

अतिरिक्त पेंशन (pension hike double) की सुविधा सीसीएस पेंशन रूल  2021 के 44 के सब रूल 6 भाग में आती है। 1972 के रुल्स को अपडेट किया गया है। अतिरिक्त पेंशन उम्र के आधार पर ही मिलेगी। DoPPW ने सभी संबंधित विभागों को इस सरकारी पॉलिशी के बारे में सूचित कर दिया है।