home page

Petrol price 1 july : किसी शहर में सस्ता तो किसी में महंगा, आज जारी हुए पेट्रोल के नए दाम

जुलाई का महिना शुरू होते ही LPG सिलेंडर की कीमतों में जहाँ कमी देखने को मिली हैं वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को झटका भी लगा है | इस राज्य सरकार ने आज पेट्रोल के रेट को बढ़ा दिया है जिससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है | किस शहर में कम हुए और किसमे बढ़े हैं दाम, आइये नीचे खबर में जानते है 
 | 
dfg

HR Breaking News, New Delhi : नया महीना शुरू होते ही सरकार ने आम लोगों को करारा झटका दे दिया है | कर्नाटक सरकार ने जोर का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत (petrol-diesle price) में बड़ी बढ़ोतरी कर दी. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर तेल को महंगा कर दिया. सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल के दाम तीन और डीजल की कीमतों को लगभग 3.05 रुपये प्रति लीटर (petrol-diesel price today) बढ़ गए. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने जून के आखिरी महीने में राहत देते हुए टैक्स में कटौती कर तेल सस्ता कर दिया.  राज्य सरकारों के फैसले से तेल की कीमतों में उठा पटक जारी है, लेकिन तेल कंपनियों ने एक बार फिर से आम जनता को मायूस किया है. जुलाई के पहले दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.  

 

 

कर्मचारियों की बढ़ेगी इन हैंड सैलरी, EPFO ने नियमों में किया बड़ा बदलाव


1 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम  
 
ऑयल मार्केटिंग कपनियों ने 1 जुलाई 2024 के लिए सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है. जून में देश के कई शहरों में तेल की कीमत में बदलाव के उलट 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने कोई राहत न देते हुए तेल की कीमतों को जस के तस रखा है. तेल कंपनियों ने आज फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल (indian oil news) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार

देश के महानगरों में तेल की कीमत 

1.दिल्ली में पेट्रोल (petrol price in delhi) की कीमत 94.72 रुपये/ लीटर, डीजल की कीमत 87.62 रुपये/ लीटर. 
2.मुंबई में पेट्रोल (petrol price in mumbai) की कीमत 103.44 रुपये/लीटर, डीजल की कीमत 89.97 रुपये/लीटर है. 
3.कोलकाता में पेट्रोल (petrol price in kolkata) की कीमत 103.94 रुपये/ लीटर, डीजल 90.76 रुपये/लीटर है. 
4.चेन्नई में पेट्रोल (petrol price in chennai) की कीमत 100.75 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये/लीटर है. 

500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की गाइडलाइन, आपके लिए जानना जरूरी


इन शहरों में बदले दाम 

जून के महीने में कर्नाटक सरकार ने में फ्यूल पर वैट बढ़ाकर इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी. वहीं मुंबई में इनके दामों में कटौती की. कर्नाटक में 2 रुपये प्रति लीटर के दर से फ्यूल प्राइस बढ़ाया था और मुंबई में पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.  पश्चिम बंगाल में पेट्रोल - डीज़ल के दाम में बदलाव हुआ. यहां पहले पेट्रोल 103.94 रुपये से बढ़कर आज सुबह 6 बजे से 104 .95 हो गया. पेट्रोल की कीमत 1 रुपये के करीब बढ़ा तो वहीं  डीज़ल 90.76 से बढ़कर 91.76 हो गया गया.  
 

News Hub