UP में एक्सप्रेसवे किनारे होंगे प्लॉट आवंटित, स्कीम का एलान
UPEIDA Plots : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही साथ प्लॉट को भी आवंटित किया जाने वाला है। बता दें कि अब यूपी में एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) के किनारे प्लॉट को आवंटित किया जाएगा। सरकार ने इस स्कीम का ऐलान कर दिया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के लिए जारी इस अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (UPEIDA New Update) उत्तर प्रदेश का रियल एस्टेट बाजार दिन दौगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। प्रदेश में बड़े बड़े परियोजनाओं पर काम होने से प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही है। प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने से प्रदेश के कई इलाकों ने निवेशकों (Real Estate Investment In UP) का ध्यान अपनी ओर आकृषित कर लिया है। वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर किफायती दामों पर खरीद फरोख्त कर रही है। अगर आप भी प्लॉट खरीदना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
UPEIDA ने किया बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA New Update) ने राज्य के प्रमुख एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स यूनिट्स के लिए प्लॉट्स के आवंटन करने का ऐलान कर दिया है। ये योजना यूपी के पांच एक्सप्रेसवे के साथ 27 रणनीतिक जगहों पर फैली रहने वाली है।
निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन (Plots allotment in UP) करने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को अब 1 दिसंबर 2025 से इसका लाभ मिलेगा। अगर इस योजना के संबंध में अपडेट्स हासिल करने हैं तो आपको निवेश मित्र पोर्टल और UPEIDA की वेबसाइट को विजिट करना होगा।
जानिये क्या है ये पूरी योजना
बता दें कि गंगा, बुंदेलखंड, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे पर कुल 27 जगहों पर यूपी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स (UPIMLCs Devlopment) विकसित किये जाएंगे। आवेदन 1 दिसंबर से ऑनलाइन लिए गए हैं।
साथ ही साथ प्लॉट का साइज 8000 वर्गमीटर और उससे अधिक होने वाला है। यहां पर सड़कें, बिजली और जल आपूर्ति अच्छे से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा और हरियाली (UP Plots allotment) का खास ध्यान रखा जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि सुविधाओं के कारण ये एक बेहतर मौका बनकर सामने आ सकता है।
जानिये कौन से जिले को मिली कितनी जमीन
UPEIDA के विज्ञापन के मुतबिक, मेरठ में 529 एकड़ भूमि को आवंटित किया जाएगा। इसके साथ उन्नाव में 333 एकड़ भूमि, बदायूं में 269 एकड़ भूमि, संभल में 591 एकड़ भूमि, हरदोई (Plots allotment in Hardoi) में 335 एकड़ भूमि, शाहजहांपुर में 252 एकड़ भूमि, बांदा में 1426 एकड़, औरैया में 324 एकड़, माहोबा में 272 एकड़, हमीरपुर में 259 एकड़, फिरोजाबाद में 344 एकड़, इटावा में 217 एकड़, सुल्तानपुर में 811 एकड़, अम्बेडकर नगर में 570 एकड़, गाजीपुर (Plots allotment in Ghazipur) में 1026 एकड़, अमेठी में 367 एकड़, अम्बेडकर नगर (गोरखपुर लिंक) में 361 एकड़, गोरखपुर में 151 एकड़ भूमि को आवंटित किया जाएगा।
निवेशकों को होगा ये लाभ
बता दें कि इन औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाने वाली है। सरकार की औद्योगिक निवेश और रोजगार नीति के तहत टैक्स छूट, सब्सिडी, स्टांप ड्यूटी फ्री जैसी सुविधाएं भी दी जाने वाली है। इसकी वजह से छोटे-बड़े निवेशकों (Real Estate Investment) के लिए उद्योग स्थापित करना ना सिर्फ सरल, बल्कि फायदेमंद भी बनकर सामने आने वाला है। इसके साथ ही हर जिले में स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए मौके भी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
