PM Kisan : केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा
PM Kisan 19th Installment : केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया गया है। इस ऐलान में सरकार ने पीएम किसान योजना को लेकर एक अपडेट जारी किया है। सरकार के इस अपडेट के मुतबाक अब कुछ किसानों को इस योजना (PM Kisan next Installment Date) का लाभ नहीं होने वाला है। आइए जानते हैं उन किसानों के बारे में।

HR Breaking News - (PM Kisan Yojana)। भारत में आधी से ज्यादा आबादी खेती करती है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा भी किसानों के लिए कई योजनाओं को शुरू किया जाता है। इन्हीं में से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Beneficiary List) के तहत देशभर के किसानों आर्थिक रूप से मदद की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भी कई नियमों को बनाया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
हर साल दिये जाते हैं इतने रुपये-
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों (PM-Kisan Yojana) को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना से जुड़े किसानों को यह राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में उपलब्ध कराई जाती है। कोई भी अर्थिक रूप से कमजोर किसान सरकार की लाभकारी और कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (KYC for PM-Kisan Yojana) से जुड़ सकता हैं। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों।
जानिये कब जारी होगी 19वीं किस्त-
केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत 18 किस्तों (total no. of paid installment in PM-Kisan Yojana) को जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी 18वीं किस्त को जारी हुए तीन महीने से ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में इस योजना के तहत लाभार्थी किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसानों का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक भारत सरकार इस योजना की 19वीं किस्त को 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी।
इन किसानों के प्रति होगी कार्रवाई-
पीएम किसान योजना का लाभ ऐसे भी किसान उठा रहे हैं जो इस योजना के लिए पात्र नहीं है। भारत सरकार ने इन किसानों के लिए कई कदम भी उठाएं है। केंद्र सरकार इन किसानों (kisano ke liye update) के प्रति सख्त है। इस वजह से इन योजनाओं में सरकार ने ई-केवाईसी और भू सत्यापन करवाना अनिवार्य कर दिया है।
फोरन करें ये काम-
जिन भी किसानों ने इन दोनों जरूरी कामों को नहीं कराया है सरकार उनको अलग किस्त का लाभ नहीं देगी। वहीं जिन किसानों (news for farmers) ने ये दोनों जरूरी कार्यों को करा लिया है उनको इस योजना (scheme for farmer) का लाभ होगा और उनके खाते में अगली किस्त के पैसे भी आएंगे। ऐसे में 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द ये दोनों चीजें ठीक करा लेनी चाहिए।
इन तरीको से करा सकते हैं ई-केवाईसी-
1. ऑफलाइन तरीका
अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC for PM Kisan Yojana) को नहीं करवाया है और आप इसे ऑफलाइन तरीके से करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी सीएससी (Coman service center) सेंटर जाना होता है। यहां पर जाकर आप अपने बायोमेट्रिक को देख सकते हैं और इसके बाद ई-केवाईसी कराई जा सकती है।
2. ऑनलाइन तरीका
वहीं ई-केवाईसी को करवाने का एक ऑनलाइन तरीका (online procees for e-KYC) भी है, इसमें आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होता है। वहां पर लॉगिन करने के बाद आपको यहां पर दिए हुए ‘ई-केवाईसी’ (e-KYC process) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर लाभार्थी को अपना आधार नंबर को यहां दर्ज कर सकते हैं, जिसके बाद आपको यहां पर दिए सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी रिसिव होगा। उस ओटीपी को यहां पर दर्ज करें। अंत में सबमिट पर क्लिक करें और ऐसा करते ही आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।