home page

Property Dispute : पिता की जमीन पर बेटे ने बना दिया मकान, किसका होगा मालिकाना हक, जानिये कानून

Property Dispute : बाप और बेटे का रिश्ता वैसे तो बड़ा ही अजीज रिश्ता होता है लेकिन जब बात संपत्ति बंटवारे की आती है तो आजकल इस रिश्ते के बीच भी विवाद के मामले सामने आते जा रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि पिता की जमीन पर अगर बेटे ने बना लिया घर तो वहां किसका होगा मालिकाना? चलिए खबर में जानते हैं इससे जुड़े कानून के बारे में विस्तार से।
 | 
Property Dispute : पिता की जमीन पर बेटे ने बना दिया मकान, किसका होगा मालिकाना हक, जानिये कानून

HR Breaking News : (Property Dispute) जमीन पर हो रहे विवादों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जमीन और प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद बड़े ही पेचीदे होते हैं। जरा सी गलती होने पर विवाद बढ़ सकता है और प्रॉपर्टी मालिकाना हक (ownership of property) को लेकर फंसी रह सकती है। 


ऐसा अक्‍सर होता है कि जमीन पिता के नाम पर होती है और बेटे या बेटी उस पर अपना मकान बना लेते हैं। ऐसे हालात में अगर कोई विवाद हो जाए तो मकान पर मालिकाना हक को लेकर किसका दावा मजबूत होगा।


मसलन, पिता की जमीन (rights in property) पर अगर बेटे ने मकान बनवा लिया तो विवाद की स्थिति में उस पर मालिकाना हक किसका होगा। वैसे तो पिता और पुत्र के बीच में इस तरह के विवाद की स्थिति कम ही आती है, लेकिन ऐसा हो जाए तो प्रॉपर्टी (porperty news) उसकी होगी जिसने मकान बनवाया या फिर उसकी जिसकी जमीन है। इसका जवाब हम प्रॉपर्टी एक्‍सपर्ट (Property Expert) से ही समझते हैं।

किसका होगा मालिकाना हक


प्रॉपर्टी मामलों के जानकार (Property Experts) का कहना है कि संपत्ति कानून के तहत (under property law) अगर जमीन किसी के नाम पर है तो कोई भी दूसरा व्‍यक्ति इस पर निर्माण नहीं कर सकता है। इसका मतलब ये है कि जमीन पर जिसका हक है यानी जिसके नाम पर जमीन है, उसे ही मालिकाना हक (ownership rights) मिलता है। 


इसका मतलब हुआ कि जमीन (property news) अगर पिता के नाम पर है तो उस पर मकान बनवाने के बावजूद वह प्रॉपर्टी पिता के ही मालिकाना हक में रहेगी।

तो बेटे के हाथ क्‍या आएगा


जमीन से जुड़े इस कानून के मुताबिक, अगर मकान बनवाने में पैसे बेटे ने खर्च किए हैं तो वह खर्च किए पैसों पर दावा कर सकता है। पिता के जीवित रहते उस मकान पर कोई और दावा नहीं कर सकता है। चूंकि, जमीन की रजिस्‍ट्री (land registry) पिता के नाम पर है तो उस पर बना मकान भी कानूनी तौर पर पिता का ही होगा। बस उस मकान को बनाने में पैसा खर्च हुआ है तो उसे क्‍लेम किया जा सकता है। वह भी पिता की इच्‍छा पर निर्भर करेगा कि वह पैसे वापस करे या नहीं।

जमीनी विवाद से बचने का क्‍या तरीका


ऐसे किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए जरूरी है कि पिता और बेटे के बीच में एक अनुबंध कर लिया जाए। जमीन जिसके नाम पर है और जो उस पर मकान बनवा रहा है, अगर दोनों के बीच अनुबंध रहेगा तो बाद में कोई विवाद नहीं होगा। दरअसल, अनुबंध के तहत बेटे को इस बात का हक मिल सकता है कि वह जमीन पर कोई मकान बना सके। हालांकि, इससे मालिकाना हक उसे नहीं मिलेगा।