home page

Property Documents : कभी न खरीदें ऐसी प्रॉपर्टी, 4 बातों की आज ही बांध लें गांठ

property news : अगर आप भी कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, आइये जानते हैं जायदाद खरीदने से पहले कौनसी सावधानी बरतनी है जरूरी 

 | 
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

HR Breaking News, New Delhi : मकान, जमीन खरीदना या बेचना एक लंबे समय का निवेश है क्योंकि ऐसे काम हर साल नहीं हो पाते। इनमें एक बार पैसा लगाया जाता है इसलिए ज्यादातर सभी चाहते हैं कि ऐसी प्रॉपर्टी को लिया जाए जिसमें फंसना न पड़े। कई बार गलती से लोग ऐसी प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं जिसमें उन्हें परेशानी ज्यादा होती है। यही कारण है कि घर, जमीन, खेत इस तरह की प्रॉपर्टी खरीदने से पहले खास ध्यान रखा जाए। प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पहला, प्रॉपर्टी पर किसी का स्थाई कब्जा है। दूसरा, कहीं प्रॉपर्टी पर कोई विवाद या डिस्प्यूट तो नहीं है। तीसरा, जमीन या घर किसके नाम पर है। चौथा, प्रॉपर्टी के पेपर्स को कैसे चेक किया जाए। प्रॉपर्टी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखना होगा।

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner

प्रॉपर्टी पर हो स्थाई कब्जा

जो भी प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं उसकी पक्की रजिस्ट्री होनी चाहिए। उस प्रॉपर्टी, घर या मकान पर उसी आदमी का कब्जा होना चाहिए जिससे आप घर खरीद रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है, तो आप उस प्रॉपर्टी को न लें।

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner

प्रॉपर्टी पर न हो कोई विवाद

मान लीजिए आप कोई घर या जमीन खरीद रहे हैं जिस पर पहले से विवाद चल रहा हो। जैसेकि, कई बार परिवार की पुरानी प्रॉपर्टी पर भाई, चाचा, ताऊ केस करके बैठे होते हैं कि ये प्रॉपर्टी उनकी है। कई बार ऐसी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री तो हो जाती है लेकिन उस पर Mutation of Property होता है। यानी, आप ऐसी प्रॉपर्टी खरीदकर भी शांति से नहीं रह पाएंगे। मान लीजिए आपने ऐसी प्रॉपर्टी ली जो आपके खरीदने से पहले 3 लोगों के पास थी, इनमें से किसी ने भी कोर्ट में केस कर दिया और आपके पास दाखिल खारिज के पेपर न हुए तो आपके लिए परेशानी हो जाएगी।

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner

जिसके नाम पर जमीन या घर, उसी से लें प्रॉपर्टी

जमीन हमेशा उसी आदमी से लें जिसके नाम पर घर या प्रॉपर्टी है। मान लीजिए की प्रॉपर्टी पिता के नाम है लेकिन उसे उसका बेटा बेच रहा है, तो ऐसी जगह से दूर रहें। ये बहुत पचड़े वाली प्रॉपर्टी होती है। जो भी ये प्रॉपर्टी बेच रहा है, उसके पास पॉवर ऑफ अटॉर्नी है या रजिस्ट्री है। अगर पॉवर ऑफ अटॉर्नी है, तो क्या उसके पास बेचने का अधिकार है।

Supreme Court Decision : कोर्ट ने सुना दिया फैसला, कब्ज़ा करने वाला ही होगा प्रॉपर्टी का Owner