home page

Property Documents : घर बैठे मिनटों में निकाल सकते है जमीन के पुराने से पुराने कागजात, जानिए तरीका

Online Property Documents : किसी प्रॉपर्टी या जमीन को खरीदने से पहले उसके रिकॉर्ड की छानबीन (Scrutiny of property records) करना समझदारी का काम होता है. पहले इसके लिए दफ्तरों के चक्‍कर लगाने पड़ते थे और बाबू को पैसे देकर काम कराना पड़ता था. अब यह काम काफी आसान हो गया है, अब आप आसानी से सभी जानकारी ऑनलाइन निकाल सकते हैं। आइए नीचे जानते है खबर में कैसे..
 | 
Property Documents : घर बैठे मिनटों में निकाल सकते है जमीन के पुराने से पुराने कागजात, जानिए तरीका

HR Breaking News, Digital Desk - भारत में लगातार डिजटिल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा दिया जा रहा है. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा (promote digital india) देते हुए अब ज्यादातर काम ऑफलाइन के जगह ऑनलाइन होने लगे हैं. हालांकि अभी भी कई लोग जानकारी के अभाव (lack of information)में छोटे-मोटे काम के लिए ऑफिसों के चक्कर लगाते रहते हैं. खासतौर पर जमीन से जुड़े काम (especially land related work) के लिए लोगों को अक्सर तहसील या कचहरी का चक्कर काटना पड़ता है. आज हम आपको इन्हीं चक्करों से कैसे बचा जाए और जमीन से जुड़े काम कैसे ऑनलाइन करें इसकी पूरी जानकारी देंगे.
 

घर बैठे देख सकते हैं जमीन संबंधी कागजात-


अब आप इंटरनेट के मदद से अपने स्मार्टफोन पर जमीन से जुड़े कागज (ground paper on smartphone) देख सकते हैं. आप बस चंद मिनटों में कुछ आसान से चरणों का पालन कर अपनी जमीन से जुड़ी तमाम जानकारी, भूमि का सारा ब्योरा हासिल कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी (land related information) उसका नक्शा आदि ऑनलाइन आसानी से कैसे निकाल सकते हैं.


ऐसे निकाले जमीन से जुड़ी जानकारी- (Get information related to land like this)


सबसे पहले उत्तर प्रधेश भूलेख, जमाबंदी के आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाएं.
यहां फिर खतौनी अधिकार अभेलेख की नकल देखे पर क्लिक करें.
इसके बाद कैप्चा को भरें और सब्मिट करें.
इसके बाद अपना जनपद, तहसील और ग्राम का चयन करें.
फिर खातेदार का नाम द्वारा खोजे का विकल्प चने.
इसके बाद अपने नाम पर क्लिक कर भूमि का पूरा विवरण देख लें.

ऐसे देखें अपने जमीन का नक्शा-


नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html पर जाएं.
इसके बाद अपना जिला, तहसील, गांव और लैंड टाइप का चयन करें.
फिर Show Land Types Details पर क्लिक करें.
इसके बाद लिस्ट खुल जाएगी.
इसके बाद भू नक्शे का चुनाव कर सकते हैं और आसानी से नक्शा प्राप्त कर सकते हैं.
इसके बाद आप अपने भूमि का सारा ब्योरा और नक्शे को डाउनलोड कर सकते हैं.