home page

property possession law : आपकी प्रोपर्टी पर किसी ने कर लिया है कब्जा तो सामान उठाकर फेंक सकते हैं बाहर, जानिये प्रोपर्टी खाली कराने के कानूनी अधिकार

property possession law : प्रोपर्टी को लेकर अकसर विवाद होते रहते हैं। कुछ मामले आपसी भाईचारे में सुलह से निपट जाते हैं तो ज्यादातर केस कोर्ट में जाते हैं। कोर्टों में प्रोपर्टी (property possession) के विवाद के मामले भरे पड़े हैं। ना जाने कितने केस वर्षों से पेंडिंग हैं। वहीं, कई केस ऐसे होते हैं, जिनमें कोई किसी की प्रोपर्टी पर कब्जा (property possession) कर लेता है। अगर आपकी प्रोपर्टी पर कोई कब्जा कर लेता है तो आपको कानूनी रूप से प्रोपर्टी (property laws) खाली कराने के अधिकार प्राप्त हैं, अगर आपको इन अधिकारों का पता है तो आप कब्जाकरने वाले का सामान उठाकर अपनी संपत्ति से फेंक सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं कानूनी में कौन कौन से प्रावधान हैं।

 | 
property possession law : आपकी प्रोपर्टी पर किसी ने कर लिया है कब्जा तो सामान उठाकर फेंक सकते हैं बाहर, जानिये कानून

Hr Breaking News (property possession law) : देश में संपत्ति को लेकर ही सबसे अधिक वाद विवाद (Property Dispute) होते हैं। देशभर की आदलतों (Court)में, चाहे वह निचली अदालत हो या सुप्रीम कोर्ट, प्रोपर्टी के विवाद लाखों की संख्या में लंबित हैं।

 

कोई केस परिवार में ही प्रोपर्टी बंटवारे (property laws) का है तो कोई केस प्रोपर्टी पर कब्जे को लेकर है। प्रोपर्टी के कब्जे के भी रोजाना सैंकड़ों केस सामने आते हैं। वहीं, अगर आपकी प्रोपर्टी पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो (Possession of Property) उसे खाली करने के लिए आपके पास कई कानूनी अधिकार हैं।

 

 

जानिए प्रोपर्टी से कब्जा कैसे छुड़वाएं
 

आपकी प्रोपर्टी को किसी ने कब्जा (property possession law) लिया है तो आप टेंशन में जरूर आ जाएंगे। अपनी ही प्रोपर्टी को खाली कराने के लिए कोर्ट कचहरी जाना होाग। कोई कब्जा खाली (property possession remove) नहीं कर रहा है तो हम इस आर्टिकल में आपकी समस्या का हल बताएंगे।

 

किस प्रकार से आप अपनी प्रोपर्टी को खाली करा सकते हैं। देश के कानून (Law of India) में हिंसा की कोई जगह तो नहीं है, लेकिन कुछ मामलों में हिंसात्मक कार्रवाई करने की छूट मिलती है। कानून में आत्मरक्षा के लिए हिंसा को छूट है। 

 

 

 

इस तरीके से हटाए अवैध कब्जा
 

आपकी प्रोपर्टी पर किसी ने अवैध कब्जा किया है तो कानूनी तौर पर आप खुद की मेहनत से बनाई संपत्ति से(Property) अवैध कब्जा (Illegal possession) हटा सकते हैं। यहां तक की आप आत्मरक्षा कानून के तहत, कब्जा हटवाने (property possession law) के लिए  लाठी-डंडे व बंदूक तक का प्रयोग कर सकते हैं। परंतु, इसके लिए कुछ नियम एवं शर्तें हैं। आइए जानत हैं। 

इस कानून के तहत छुड़वा सकते हैं कब्जा
भारतीय संविधान (Indian Constitution) हर नागरिक को आत्‍मरक्षा का अधिकार देता है। कानून में धारा 96 से 106 तक आत्‍मरक्षा के अधिकार के नियम और प्रावधान बताए गए हैं। इस कानून के अनुसार इंसान को अपनी जान और अपनी संपत्ति के अधिकार (right to security of property) की रक्षा का अधिकार दिया गया है।

इस कानून के तहत अगर कोई आपकी जान लेना चाह रहा है और आप पर हमला करता है तो आत्मरक्षा में आप सामने वाले पर भी वार कर सकते हैं, चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए। वहीं, प्रोपर्टी (property) के विवाद में आप जबरदस्ती अपना कब्जा खाली करवा सकते हैं। आम तौर पर लोग कोर्ट में जाते हैं, जिसमें लंबा वक्त लगता है।

ऐसे करवाएं अपनी property खाली
 

किसी ने प्रोपर्टी कब्जा रखी है तो आप अपनी प्रोपर्टी को अपने आप से भी खाली करवा सकते हैं। अगर आप सक्षम है तो आप सामने वाले का कब्जा हटा सकते हैं, उसके सामान को बहार फेंक सकते हैं,  निर्माण का ढाह सकते हैं, शर्तें कि मामला कोर्ट में विचाराधीन न हो और संपत्ति पर स्टे न हो।

ऐसे में अगर कोई आपको आपकी प्रोपर्टी (property possession) खाली करने से जोर जबरदस्ती से रोकता है और आप पर बल प्रयोग करता है तो आप भी आत्मरक्षा में उसपर वार कर सकते हैं। आप अपनी ताकत के जरिये आपनी संपत्ति से कब्जे (Property Possession) को छुड़वा सकते हैं।

ऐसे विवाद से बचें


अगर आपकी प्रोपर्टी पर कब्जा (property possession law) किया गया है तो आप उसको कोर्ट से बाहर पंचायती तरीके से या सामाजिक लोगों की बैठक से भी सुलझा सकते हैं। ऐसे विवाद को कोर्ट में लेजाने से बचें। वहीं, पहले अपनी और से किसी भी हिंसक कार्रवाई से पूरी तरह बचें। लेकिन, सामने वाला आप पर हमला करे तो आत्मरक्षा मौके पर जरूरी है।  


वापस मिल जाएगी आपकी संपत्ति
 

आत्मरक्षा कानून के तहत आप अपनी प्रोपर्टी पर कब्‍जा भी छूड़वा (property possession removal law) सकते हैं। किसी ने आपकी संपत्ति पर अवैध निर्माण कार्य कर लिया है और अपना सामान भी रख लिया है तो कानून तौर पर आप स्वयं अपनी संपत्ति खाली कराने के लिए जोर लगा सकते हैं।

इसके लिए आप अपनी ताकत भी दिखा सकते हैं और जबरदस्ती अपनी संपत्ति से कब्जाधारी को हटा सकते हैं। अवैध निर्माण को ढाह सकते हैं। कब्जाधारी आप पर हमला करे तो आत्मरक्षा में आप भी हमला कर सकते हैं और कब्जा करने वाले का सामान बाहर फेंक सकते हैं। 

कोर्ट में आपकी होगी सुनवाई


किसी ने आपकी संपत्ति पर कब्जा (property possession law) किस और आपने उसको गिरा दिया तो सामने वाला कोर्ट में गया तो भी आपकी ही सुनवाई होगी। क्योंकि संपत्ति आपकी है तो वह उसपर अपना कब्जा साबित नहीं कर सकता है। आपकी संपत्ति पर निर्माण को गिराने व बनाने का कानूनी अधिकार आपका है। आत्‍मरक्षा के अधिकार के कानून का संरक्षण (Protection of Law) लेकर आप अवैध निर्माण को गिरा सकते हैं।