home page

Property Rights : क्या सास-ससुर की प्रोपर्टी में दामाद का भी होता है हक, जानिए हाईकोर्ट का अहम फैसला

Property Rights : आमतौर पर प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव हाेता है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में हाईकोर्ट की ओर से आए एक फैसले के मुताबिक ये बता दें कि आखिर सास-ससुर की प्रोपर्टी में दामाद कितना अधिकार होता है-

 | 
Property Rights : क्या सास-ससुर की प्रोपर्टी में दामाद का भी होता है हक, जानिए हाईकोर्ट का अहम फैसला

HR Breaking News, Digital Desk- भारत में दामाद का विशेष सम्मान किया जाता है. उनके घर आने पर कई तरह के पकवान बनते हैं, मानो कोई वीआईपी आया हो. बहुत से लोग तो दामाद (son-in-law) को बेटे जैसा प्यार और महत्व देते हुए उन्हें अपना बेटा ही मान लेते हैं. लेकिन एक बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या बेटे से दामाद को अपने सास-ससुर की प्रॉपर्टी में हिस्सा मिल सकता है? (Property rights)

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court) ने एक अहम फैसले में दामाद को अपने ससुर का घर तुरंत खाली करने का निर्देश दिया है. दामाद ससुर के घर में रहता था, लेकिन जब ससुर ने उसे जाने को कहा तो उसने संपत्ति पर अपना हक जताना शुरू कर दिया. इसके बाद बुजुर्ग ससुर को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा, जहां अब उन्हें राहत मिली है.

ये रहा मामला-
भोपाल के रहने वाले दिलीप मरमठ अपने ससुर के घर में ही रहते थे. ससुर ने कुछ समय पहले एसडीएम कोर्ट में मकान खाली करवाने की अपील करते हुए मामला दर्ज करवाया था. वहां से जब मकान खाली करने का ऑर्डर (order to vacate house) आया तब दिलीप ने भोपाल कलेक्टर के पास अपील की लेकिन वो ख़ारिज हो गई. इसके बाद दामाद ने हाई कोर्ट (High court) में अपील की थी. दामाद का कहना था कि उसने घर बनाने के लिए दस लाख रुपए देने का दावा किया लेकिन अदालत ने उसे घर खाली करने का निर्देश दे डाला.

नहीं कर सकता दावा-
न्यायालय (Court) ने स्पष्ट किया है कि दामाद ससुर की संपत्ति पर सिर्फ रहने की अनुमति होने पर दावा नहीं कर सकता. संपत्ति पर अधिकार (property rights) तभी जताया जा सकता है, जब सास-ससुर ने उसे दामाद के नाम से खरीदा हो. केवल रहने की इजाजत देना संपत्ति पर कानूनी हक नहीं देता.