home page

Property Rights : ससुराल की संपत्ति में बहू का कितना हिस्सा, अधिकतर लोग नहीं जानते कानून

Property Rights : आमतौर पर प्रोपर्टी से जुड़े नियमों और कानूनों को लेकर लोगों में जानकारी का अभाव हाेता है. इसी कड़ी में आज हम आपको अपनी इस खबर में बता दें कि आखिर ससुराल की संपत्ति में बहू का कितना अधिकार होता है...आइए नीचे खबर में जान लेते है इससे जुड़ा कानूनी प्रावधान-

 | 
Property Rights : ससुराल की संपत्ति में बहू का कितना हिस्सा, अधिकतर लोग नहीं जानते कानून

HR Breaking News, Digital Desk- (Property Rights) मुंबई में बहू के ससुराल की संपत्ति पर कानूनी अधिकार का पुराना सवाल फिर चर्चा में है. भारत में, जहां पारिवारिक संपत्ति से भावनाएं जुड़ी होती हैं, यह समझना ज़रूरी है कि कानून बहू को क्या अधिकार देता है. संपत्ति विवाद (property dispute) केवल अदालतों तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि परिवारों को भी तोड़ सकते हैं. इसलिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि कानून इस मामले में क्या कहता है.

सास-ससुर की संपत्ति पर नहीं होता बहू का अधिकार-
बहू का अपने सास-ससुर की संपत्ति (property of parents-in-law) पर कोई सीधा कानूनी हक नहीं होता है, खासकर अगर उन्होंने वसीयत (will) में उसे संपत्ति देने का प्रावधान नहीं किया हो. संपत्ति देना पूरी तरह से उनकी मर्ज़ी पर निर्भर करता है. अगर वे चाहें तो ही वसीयत के ज़रिए बहू को संपत्ति दे सकते हैं, अन्यथा बहू उस संपत्ति पर दावा नहीं कर सकती है.

पैतृक संपत्ति पर है थोड़ा अलग नियम-

बहू का पति यदि पैतृक संपत्ति (ancestral property) में हिस्सेदार है, तो पत्नी होने के नाते उसे उस हिस्से का हक मिलता है. पति की मृत्यु होने पर, बहू को अपने पति की हिस्सेदारी पर दावा करने का पूरा कानूनी अधिकार होता है. इस प्रकार, पति के जीवन में या उसकी मृत्यु (death) के बाद भी, बहू को पैतृक संपत्ति में कानूनी सुरक्षा प्राप्त होती है.

एचयूएफ में बहू की भूमिका क्या है?
हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) कानून के तहत, बहू परिवार की सदस्य होती है, पर सह-स्वामी नहीं. सह-स्वामी केवल वही होते हैं जो HUF में जन्म लेते हैं. बहू को संपत्ति (daughter in law property rights) में केवल अपने पति के हिस्से का अधिकार होता है, या पति की मृत्यु के बाद उसके हिस्से पर हक मिलता है, न कि पूरे परिवार की संपत्ति पर.

हर बहू को नहीं मिल सकता ससुराल की संपत्ति में हिस्सा-
बहू का ससुराल की संपत्ति (property) पर हमेशा अधिकार होना गलतफहमी है. कानूनन, बहू को पति के माध्यम से ही संपत्ति में हिस्सा मिलता है. सास-ससुर की अपनी संपत्ति पर बहू का अधिकार तभी होता है जब वे स्वेच्छा से उसे दें. संपत्ति अधिकारों को समझना पारिवारिक विवादों और तनाव से बचने के लिए महत्वपूर्ण है.