property update : महंगे फ्लैट सस्तों से क्यों होते हैं अलग, जानिये इन फ्लैट्स में कौन कौन सी मिलती हैं सुविधाएं
Property Knowledge : पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। बढ़ रहे प्रॉपर्टी के रेटों की वजह से लोगों के लिए प्रॉपर्टी को खरीदना (Property buying tips) और भी ज्यादा मुश्किल होने वाला है। ऐसे में अक्सर लोगों को इस बात को लेकर कन्फयूजन रहती है कि महंगे फ्लैट से सस्ते फ्लैट कैसे अलग होते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि महंगे फ्लैट में आपको कौन कौन सी सुविधाएं दी जाती है।

HR Breaking News - (property rates) आज के समय में प्रॉपर्टी की कीमतों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। प्रॉपर्टी के बढ़ते रेटों की वजह फ्लैट की कीमतों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ जगहें ऐसी भी होती है जहां फ्लैट की कीमतें काफी कम होती है।
सस्ते फ्लैट के मुकबले महंगे फ्लैट (luxury vs affordable flats) में कई तरह की सुविधाओं को दिया जाता है। इन सभी सुविधाओं की वजह से ही प्रॉपर्टी की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। आज हम आपको इस खबर में महंगे फ्लैट में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
लग्जरी फ्लैट्स की खरीदारी में आया उछाल-
लग्जरी फ्लैट्स (affordabe luxury vs luxury) की खरीदारी में पिछले साल 112 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही थी। लग्जरी फ्लैट्स में लोगों को किसी आम फ्लैट से ज्यादा स्पेस और सुविधाओं को दिया जाता है। 2023 में लग्जरी अपार्टमेंट की डिमांड में 2022 के मुकाबले 112 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक लोगों के पास खर्च (property Expenditure) करने लायक पैसे अब काफी ज्यादा हो गए है। इस वजह से अब रियल एस्टेट में निवेश करना काफी ज्यादा महंगा हो गया है। हलांकि एक लग्जरी अपार्टमेंट में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है।
प्लानिंग करके ही करें फ्लैट की खरीदी-
जब एक खरीदार घर को खरीदने की प्लानिंग (property buying planning) करता है तो इसके लिए वो काफी ज्यादा रिसर्च करता है। इसके साथ ही वह इस बात की भी कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसों की बचत की जा सके। कई बार ऐसा भी होता है, जिस समय वो इस बात को तय नहीं कर पाता है कि उस फ्लैट की कीमत (Flat price in india) कीतनी होनी चाहिए।
आज हम आपको एक 3 बीएचके की कीमत 45 लाख और दूसरे 3 बीएचके की कीमत 45 करोड़ रुपये होने की वजह बताने जा रहे हैं।
बड़े अपार्टमेंट्स में मिलती है ये सुविधाएं-
कमरे भले ही दोनों 3 बीएचके (3BKH house price) में 3 ही हों लेकिन उनके साइज में जमीन आसमान का फर्क होता है। एक महंगे फ्लैट में स्पेस काफी ज्यादा होता है। कमरे बड़े-बड़े होते हैं। साथ ही कई बार एक सर्वेंट क्वार्टर (Servant Quarters) भी कॉम्पलिमेंट्री दिया जाता है।
इन सुविधाओं का मिलता है लाभ-
एक महंगे फ्लैट में आपको कई सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। जैसे इसमें आपको ऊंची सीलिंग दी जाती है। इससे फ्लैट के बहुत बड़े होने का अहसास होता है। यह बहुत हवादार बनाए जाते हैं। इनका वैंटिलेशन एक सस्ते फ्लैट (affordable homes in gurgaon) से बहुत बेहतर होता है। इसके अलावा महंगे फ्लैट्स में आपको स्टोरेज स्पेस भी काफी बड़ा होता है।
सेंट्रल एसी और हीटिंग की मिलती है सुविधाएं-
लग्जरी या महंगे अपार्टमेंट्स में आपको सेंट्रल एसी और सर्दियों के लिए सेंट्रल हीटिंग (Central Heating system) ऑफर की जाती है।
जो लोग हमेशा से सेंट्रलाइज कूलिंग और हीटिंग वाले घरों में रहे हैं उनके लिए बगैर इसके रहना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इस वजह से इनसे ज्यादा पैसे (house price in gurugram) को वसूल किया जा सकता है।
फ्लैट में मिलते हैं ये फीचर्स-
स्पेस, एरिया और सेंट्रलाइज कूलिंग-हीटिंग सिस्टम (Centralized cooling-heating system) के अलावा और भी कुछ और चीजों की सुविधाएं दी जाती है जो एक लग्जरी और अफोर्डेबल फ्लैट को अलग बनाती है।
जैसे एक लग्जरी फ्लैट में आपको गार्डन गैलरी दी जाती है। आपकी सोसाटी में जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल जैसी सुविधाएं (Facilities in luxury home) होती है। सिक्योरिटी का प्रंबंध बहुत चाक चौबंद की सुविधाएं दी जाती है।