Railway News : रेल मंत्री की सौगात, इस लाइन के दोहरीकरण को दी मंजूरी
HR Breaking News : (Railway Updates) जिस तरह भारतीय रेलवे के नियम काफी सख्त है इसी तरह रेलवे द्वारा अपने यात्रियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हर एक कोशिश की जा रही है। अब फिर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw) द्वारा एक रेलवे लाइन की दोहरीकरण को मंजूरी प्रदान की गई है। केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा उठाए गए इस कदम से यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।
रेलवे मंत्री ने प्रदान की बड़ी सौगात
जी हां, केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) द्वारा दो दिन पहले देवीपाटन मंडल के मनकापुर से अयोध्या धाम रेलखंड पर टिकरी से कटरा 15.35 किलोमीटर ट्रैक को दोहरीकरण को मंजूरी देते हुए 151.24 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया है। इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण (Doubling of the railway line) से मनकापुर, गोंडा व बस्ती जनपदों के लोगों को अयोध्या धाम की यात्रा में कम समय लगेगा। रेलवे लाइन (railway line) के दोहरीकरण से ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
अब तक अयोध्या-मनकापुर खंड को एक साइड पर उत्तर रेलवे (Railway News) का बाराबंकी-अयोध्या-जौनपुर व दूसरे छोर पर पूर्वोत्तर रेलवे का बस्ती-गोंडा रेल खंडों का दोहरीकरण हो चुका है।
अयोध्या-मनकापुर दोहरीकरण परियोजना के पूरा होने से अयोध्या इंटरचेंज प्वाइंट पर यात्री और माल यातायात बढ़ेगा तथा लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या रेल खंड की क्षमता में भी इजाफा। गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत भी इसी (Latest Railway Updates) रूट पर चलती है। रेलवे लाइन के इस दोहरीकरण से यात्रियों के समय की बचत होने के साथ-साथ सफर भी आसान हो जाएगा।
