home page

Railway में हुआ सफर महंगा, सिलेंडर के कम हुए दाम, इस महीने से लागू हुए ये 7 बड़े बदलाव

July 2025 Rules Change :जुलाई के महीने क शुरुआत हो चुकी है और हर नए माह की शुरुआत पर आम आदमी से  जुड़े कई नियमों में बदलाव किया जाता है। अब जुलाई का महीना कई मायनो में खास रहने वाला है। इस माह में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने से लेकर रेल सफर महंगा होने तक 7  बड़े बदलाव होने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि जुलाई (July 2025 Rules Change)में किन नियमो में बदलाव होने वाला है।

 | 
Railway में हुआ सफर महंगा, सिलेंडर के कम हुए दाम, इस महीने से लागू हुए ये 7 बड़े बदलाव

HR Breaking News - (July 2025 Rules Change) नए माह की शुरुआत से पहले ही सरकार नए नियमो को लेकर घोषणा कर देती है, जिसने महीने की शुरुआत में लागू कर दिया जाता है।

 

 

अब जुलाई (Rules Change From 1 July) का महीना शुरू होने के साथ ही इस महीने 7 बड़े बदलाव हो रहे हैं, जिसका आम लोगों की जेब पर असर पड़ सकता है। आइए  खबर में जानते हैं कि इस महीने सरकार क्या बड़े बदलाव करने जा रही है।

कितना महंगा हुआ रेल सफर


सबसे पहले तो बात दें कि आज 1 जुलाई से रेल का सफर (railway ticket booking) महंगा हो गया है। आज से नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ौतरी की गई है और एसी क्लास (जैसे AC 2-tier, AC 3-tier)  के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा हुआ है।

यह फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि रेलवे के सामने खर्चे बढ़ रहे थे और मेंटेनेंस की लागत के चलते ऐसा किया गया है। यानी आम भाषा में आपको समझाए तो अगर आप 500 किमी का सफर कर रहे हैं, तो नॉन-एसी में 5 रुपए और एसी में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके साथ्ज्ञ ही 1000 किमी के सफर पर AC में 20 रुपए और नॉन AC में 10 रुपए का ज्यादा भुगतान करना होगा।


तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर बदला नियम
 

अगर अब यात्रियो को इमरजेंसी में टिकट बुकिंग (Changed rules for ticket booking) करानी है तो अब इसके लिए आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। यानि की अब इमरजेंसी टिकट के लिए  आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट से लिंक कराना अनिवार्य होगा। बता दें कि आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा और ओटिपी मिलते ही वेरिफिकेशन पूरा करके टिकट की बुकिंग हो जाएगी।


बता दें की अब नए नियमो के मुताबिक इमरजेंसी बुकिंग विंडो (Emergency booking window) खुलने के 10 मिनट पहले सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की परमिशन मिलेगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड होगा।

विंडो खुलने के 10 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे, इसका फायदा यह होगा कि इससे दलालों और बॉट्स की एंट्री बंद होगी और इससे जरूरतमंद और सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।

इतना ही नहीं इससे फर्जी ID, एजेंट्स की धांधली और बॉट्स की बुकिंग (railway ticket booking) पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल पाएगी।

पैन कार्ड को लेकर बदले नियम


पैन कार्ड (Pan Card Rules)को लेकर भी सरकार ने नियमों में संशोधन किया है। अब आज यानी 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है।

आधार कार्ड  न होने पर आप पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। सरकार का कहना है कि इस नियम से टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपक 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं।


10 मिनट में इन स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं पैन कार्ड


स्टेप 1: सबसे पहले आप इनकम टैक्स (Income Tax)की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद Get New e-PAN का ऑप्शन चुनें।
स्टेप 3: उसमे आधार नंबर को फिल करें, जो मोबाइल से नंबर लिंक होना चाहिए।
स्टेप 4: फिर आधार से जुड़ा ओटीपी जो आएगा, उसे  डालकर वेरिफाई करें।
स्टेप 5: ऐसा करने पर आधार से जुड़ी सारी जानकारियां सिस्टम में अपने आप डल जाएंगी। उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अगर आपने जो जानकारी दी है, वो सही है तो जानकारियां सही होने पर ई-पैन कार्ड (Rules  of pan card) तुरंत बन जाएगा।
स्टेप 7: उसके बाद पैन नंबर व अन्य चीजों से जुड़ी सारी जानकारी एसएमएस/मेल पर आ जाएगी।
स्टेप 8: वेबसाइट पर जो लिंक दिया गया है, वहां से आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका प्रोसेस बेहद आसान है।
स्टेप 9: बस आपको वो मंगवाने के लिए 107 रुपए का भुगतान करना होगा। बस आपका पैन कार्ड (Pan Card Updates)आने में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।

UPI ट्रांजैक्शन पर बदला नियम


इसके साथ ही आपको बता दें कि आज 1 जुलाई से NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट (UPI Transaction Charges) करते समय यूजर को केवल अल्टीमेट बेनिफिशियरी यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही शो होगा।

अब पहले की तरह QR कोड या एडिट किए गए नाम नहीं दिखेंगे। हालांकि, ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू करने के लिए कहा गया था इससे ऑनलाइन फ्रॉड रोकने और गलत नंबर पर पैसे ट्रांसफर जैसी चीजों पर लगाम लगेगी।

MG की कारे अब होगी महंगी


इसके साथ ही MG कार (MG Cars Rules)खरीदने के लिए अब आपको इसके लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.5 प्रतिशत तक के इजाफे का ऐलान किया है। कंपनी के सभी मॉडल्स पर यह बढ़ौतरी अलग-अलग होगी।

कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि कंपनी ने रॉ मैटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ी है और इस वजह से 7 महीने में दूसरी बार यह फैसला लिया है। इस फैसले से पहले  1 जनवरी 2025 से MG ने कार की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की गई थी।

गैस सिलेंडर कितना हुआ सस्ता


गैस सिलेंडर (LPG Prices) को लेकर बदले गए नियमो से लोगों को राहत मिली है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत  58.50 रुपये तक कम हुई है। राजधानी दिल्ली (Delhi Cylinder Prices) में इसकी कीमत कम होकर 1665 रुपये हो गईं।

जबकि पहले इसकी कीमत 1723.50 रुपये थी वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह 58 रुपये घटकर 1616.50 रुपये में मिल रहा है, जबकि पहले इसे भाव 1674.50 रुपये थे।


शहर    नई कीमत    पुरानी कीमत    अंतर

  • दिल्ली    1665.00 रुपये     1723.50 रुपये     58.50 रुपये 
  • कोलकाता 1769.00 रुपये  1,826.00 रुपये      57 रुपये 
  • मुंबई    1616.50 रुपये     ₹1,674.50 रुपये  58 रुपये 
  • चेन्नई    1823.50 रुपये     1881.00 रुपये     57.50 रुपये 

ये बदलाव सिफ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए हैं और घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।


7.  ATF के दाम में इजाफा


इन सब बदलावों के साथ ही सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF के दाम  (Aviation Turbine Fuel)भी 6,271.5 रुपए प्रति किलोलीटर (1000L) या 7.5 प्रतिशत बढ़ाकर 89,344.05 प्रति 1000L कर दिए हैं।

इसका सीधा असर फ्लाइट का किराए (Flight fares)पर होता है। इस वजह से आने वाले दिनों में एयर टिकट भी महंगा हो सकता है।

News Hub