home page

Railway का सुधरेगा ढांचा, शुरू की 122 नई ट्रेन, 549 ट्रेनों की बढ़ाई स्पीड

Indian Railways : भारतीय रेलवे को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब रेलवे विभाग के द्वारा 122 नई ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही साथ 549 ट्रेनों की स्पीड में भी बढ़ौतरी की जाने वाली है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।

 | 
Railway का सुधरेगा ढांचा, शुरू की 122 नई ट्रेन, 549 ट्रेनों की बढ़ाई स्पीड

HR Breaking News (Indian Railways)। रेल यात्रियों के लिए हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। बता दें कि अब यात्रा को और भी ज्यादा तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने 122 नई ट्रेनों की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा 549 ट्रेनों की स्पीड को भी बढ़ा दिया है। इस कदम से यात्रा का समय कम होगा, कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी और यात्रियों को पहले से ज्यादा आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।

 


नई समय-सारिणी तैयार

 

भारतीय रेलवे ने नई समय-सारिणी ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस (Trains at a Glance) 2026’ को अब लागू कर दिया है। इसकी वजह से यात्रियों को एक बड़ी राहत मिल रही है। नई टाइम टेबल के तहत देशभर में 549 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। इसकी वजह से लंबी दूरी की यात्रा पहले से तेज और समय पर की जा सकती है।

इसके साथ ही वित्त साल (superfast trains) 2025-26 में 122 नई ट्रेनों को शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ 86 ट्रेनों की यात्रा दूरी बढ़ाई जा रहा है। इसके अलावा 8 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ी है और 10 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया है।


दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में होगा बदलाव

इस बार सबसे ज्यादा बदलाव दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR kya h) जोन में किया जा रहा है। यहां पर 117 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे में 89, पश्चिम रेलवे में 80 और दक्षिण रेलवे में 75 ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ा दिया गया है। रेलवे (Indian railway latest Update) द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक इन बदलावों से रोजाना लाखों नियमित यात्रियों, नौकरी-पेशा लोगों और छात्रों को सीधा फायदा होगा, क्योंकि उन्हें अब कम समय में मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलने वाली है।


स्पीड बढ़ने की वजह से बचेगा इतना समय

स्पीड बढ़ने की वजह से समय की भी काफी बचत होगी। अब 376 ट्रेनें (Vande Bharat Express) अपने गंतव्य तक 5 से 15 मिनट पहले जा पहुंचेंगी। वहीं 105 ट्रेनों में 16 से 30 मिनट तक की बचत होने वाली है। 48 ट्रेनों से यात्रियों का 31 से 59 मिनट तक का समय भी बचेगा। हालांकि 20 ट्रेनें (new trains timing) ऐसी भी हैं जोकि पहले के मुकाबले 1 घंटे या उससे ज्यादा पहले पहुंचने वाली है। इसका मतलब है कि कई रूटों पर यात्रियों को समय की अच्छी-खासी बचत मिलने वाली है।


इन ट्रोनों को किया जाएगा शामिल

नई शुरू की गई 122 ट्रेनों में यात्रियों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई श्रेणियों की सेवाएं (train speed increase) को भी शामिल किया गया है। इनमें 28 वंदे भारत एक्सप्रेस (सेमी हाई-स्पीड), 26 अमृत भारत एक्सप्रेस, 60 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, 2 हमसफर, 2 जन शताब्दी, 2 राजधानी और 2 नमो भारत रैपिड रेल सेवाएं शामिल कर दी गई है। इन ट्रेनों के जरिये छोटे और मंझोले शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा (new trains India) ज्यादा आरामदायक बनाया जा सकता है।


रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि नई टाइम टेबल का मकसद यात्रियों की सुविधा (railway travel time saving) को बढ़ाना है। ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में सुधार करना और समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना होगा। इसके अलावा ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस 2026’ 1 जनवरी 2026 से लागू हो चुकी है।

रेलवे (IRCTC train timings) ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट को बुक करने से पहले आईआरसीटीसी ऐप, आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे पूछताछ केंद्र पर अपनी ट्रेन की नई टाइमिंग अवश्य चेक कर लें, इसकी वजह से किसी भी तरह की असुविधा से भी बचाव किया जा सकेगा।