home page

Rajasthan Railway Line : राजस्थान में यह जिला पहली बार रेलवे से जुड़ेगा, 96 किलोमीटर का रूट हुआ फाइनल

New Rail line In Rajasthan : राजस्थान में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अब यहां पर एक और बड़ा प्रोजेक्ट बन रहा है। बता दें कि अब राजस्थान के एक जिले को पहली बार रेलवे से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए 96 किलोमीटर तक का रूट फाइनल कर लिया गया है। 

 | 
Rajasthan Railway Line : राजस्थान में यह जिला पहली बार रेलवे से जुड़ेगा, 96 किलोमीटर का रूट हुआ फाइनल

HR Breaking News (Railway line In Rajasthan) राजस्थान में अब एक जिले को पहली बार रेलवे से कनेक्ट किया जाने वाला है। इसकी वजह से जिले को कनेक्टिविटी में सुधार मिलेगा। इसके अलावा रोजगार (New Railway Line In Rajasthan) के भी नए मौके मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 


यहां पर बनेगी नई रेल लाइन 

 

पश्चिमी राजस्थान को रेल मंत्रालय ने एक बड़ी सौगात प्रदान कर दी है। सिरोही को रेलवे लाइन (New Railway Line) से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से मांग चली आ रही थी। कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी के जनप्रतिनिधि इस मांग को धरातल पर लाने के लिए कई साल से मेहनत की जा रही थी।


 

केंद्र सरकार ने दी जानकारी 

अब केंद्र सरकार ने राजस्थान के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने को लेकर यह सबसे बड़ा कदम उठाया है। मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज 96 किलोमीटर की नई रेल लाइन (New Railway Line in UP) के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की लंबे समय से मांग अब पूरी होने वाली है।

व्यापार-ट्रांसपोर्टेशन में मिलेगी सहूलियत 

नई रेलवे लाइन स्वरूपगंज सिरोही वराडा कालंद्री रायपुरिया और सियाना होते हुए जालौर के बागरा तक बिछाई जाने वाली है। लोगों को व्यापार-ट्रांसपोर्टेशन (Railway Line) में भारी सहूलियत मिलने वाली है। फिलहाल यह रेलवे लाइन समदड़ी भीलडी गांधीधाम रेल मार्ग पर स्थित है। सिरोही जिला मुख्यालय दिल्ली अजमेर आबू रोड अहमदाबाद मार्ग के निकट है। राजस्थान में रेल (Railway Line in UP) संपर्क को मजबूत करने के लिए नई लाइन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य तेजी से हो रहा है।

इतने लोगों को होगा लाभ 

सिरोही के रेल नेटवर्क से जुड़ने से इस क्षेत्र की 10 लाख से ज्यादा आबादी को लाभ होने वाला है। क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलने वाला है। रोजगार (UP News) के भी नए मौके मिलने वाले हैं। इस क्षेत्र के रहने वालों को राजस्थान के प्रमुख शहरों के साथ ही अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जैसे बडे़ शहरों के के लिए आसानी से ट्रेनें मिलने लगेंगी।


 

रेलवे कनेक्टिविटी में आएगा सुधार 

क्षेत्र के संगमरमर, ग्रेनाइट, सीमेंट, खाद्यान्न, खाद, सीमेंट का परिवहन आसानी से किया जा सकता है। समदड़ी और सीमावर्ती शहर (New City in UP) मुनाबाव जैसे स्थानों से आने वाले यातायात को पश्चिमी डीएफसी मार्ग से बेहतर संपर्क मिलने वाला है। मुंबई तक रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार आने वाली है।