RBI Rule : कटे फटे नोटों को लेकर RBI ने जारी किए नियम, हर किसी के लिए जानना जरूरी
Damage Note Exchange : आरबीआई की ओर से बैंकों व ग्राहकों के लिए कई नियम (RBI new rules for indian currency) बनाए जाते हैं। इन्हें लागू करने के लिए बैंकों को आरबीआई निर्देश भी देता है। अब आरबीआई ने कटे फटे नोटों को लेकर नियम (mutilated notes rules) जारी किए हैं। कटा फटा नोट कब कहां से आपके पास आ जाए, कहा नहीं जा सकता, इसलिए आरबीआई के इन नियमों की जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है।

HR Breaking News : (RBI new guidelines)अक्सर लोग नोटों को खूब जांच परखकर लेते हैं, लेकिन कई बार कटे फटे नोट (RBI rules on mutilated notes) सामने आ ही जाते हैं। अगर आपके पास कोई कटा फटा नोट है तो आपको अब आरबीआई के नए नियमों को जान लेना चाहिए।
आरबीआई ने कटे फटे नोटों को लेकर नई नियम बनाते हुए गाइडलाइन (RBI new guidelines) जारी ही है। इस बारे में बैंकों को भी आरबीआई की ओर से सर्कुलर जारी करते हुए निर्देश भी दे दिए गए हैं। इन नियमों को जान लेने के बाद आप परेशान होने के बजाय यह आसानी से तय कर पाएंगे कि जेब से निकले कटे-फटे या खराब नोट (mutilated notes ) का क्या किया जाए।
कहां पर बदलवाएं कटे-फटे नोट-
अगर आपके पास भी कटे फटे नोट (RBI Damage Note Exchange Policy ) हैं तो आपके इस नोट को बदलने से बैंक मना नहीं कर सकता, लेकिन नोट आरबीआई नियमों (RBI Bank Rules) के अनुसार ही बदला जाएगा। आप नजदीकी बैंक या आरबीआई (reserve bank of india) के रिजनल ऑफिस में ऐसे नोट बदलवा सकते हैं। नोट बदलवाने की भी एक सीमा है।
1 व्यक्ति एक बार में 20 से ज्यादा नोट बदलवा सकता है, लेकिन 5000 रुपये (Damage Note Exchange Policy) से अधिक की कीमत के नहीं होने चाहिए। इससे अधिक वैल्यू के नोट बदलवाने हैं तो बैंक रीसिव तो कर सकते हैं पर पैसे आपको नकद नहीं मिलेंगे बल्कि ये खाते में ट्रांसफर होंगे। 50,000 रुपये से अधिक के कटे फटे नोट हैं तो इन्हें बदलने में बैंक समय लेता है।
ATM से खराब नोट निकले तो क्या करें-
अगर आप बैंक एटीएम (Bank ATM) पर गए और वहां से कटे फटे या खराब नोट निकल आए तो संबंधित बैंक में जाना होगा। यानी जिस बैंक का वह एटीएम है, वहीं जाएं और बैंक में लिखित में पूरा मामला बताएं।
इसके लिए आपको एटीएम स्लिप (ATM Slip) भी अटैच करनी होगी। एटीएम स्लिप न होने की स्थिति में मोबाइल पर आए ट्रांजेक्शन मैसेज (SMS) की डिटेल दे दें। इस तरह से आपका नोट बदला जाएगा।
इस हिसाब से मिलते हैं पैसे-
अब आप सोच रहे होंगे कि कटे फटे नोट (khrab note kaha change honge) पर पूरे पैसे मिलते हैं या फिर कटौती करके। नोट जितना कटा फटा होगा, उसी हिसाब से पैसे वापस मिलते हैं। 200 रुपये के कटे फटे नोट का 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सुरक्षित है तो इसके बदले 200 रुपये ही मिल जाएंगे।
39 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा ही बचा है तो 100 रुपये मिलेंगे। यही नहीं अमूमन बाकी नोटों पर लागू होता है। 2000 के नोट पर नियम अलग है, इस नोट (RBI update on currency) के लिए 88 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा पूरे रुपये लेने के लिए सेफ होना चाहिए। 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा सही होने पर आधे पैसे यानी 1 हजार रुपये मिलेंगे।
यहां से भी ले सकते हैं जानकारी-
कटे फटे नोट बदलने को लेकर नियम (RBI rules for old notes) यह भी नहीं कहता कि जानबूझ फाड़े गए नोट भी बदल दिए जाएं। बैंक ऐसे नोट को कभी नहीं बदलता। पहले नोट की कंडीशन देखी जाती है और इसके बाद ही नोट को बदला जाता है। नोट को जला दिए जाने पर उसे नहीं बदला जा सकता।
इस तरह के नोटों आरबीआई (RBI update) के रिजनल ऑफिस में जाकर ही जमा कराना पड़ता है या बदलवाना पड़ता है। अगर आपके पास कोई कटा फटा नोट (note exchange rules ) है और बदलने में दिक्कत हो रही है तो आरबीआई की हेल्पलाइन 14440 नंबर पर मिस्ड कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं।