Retirement Age : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव पर सरकार का आया जवाब
Retirement Age Update :कर्मचारी की उम्र में रिटायरमेंट एक खुशी का पल होता है, लेकिन फिलहाल कर्मचारी की उम्र में जो रिटायरमेंट (Retirement Age) की उम्र है अगर उसमें कोई बदलाव कर दिया जाएगा तो कर्मचारी को फर्क जरूर पड़ेगा। कर्मचारी अपने दिमाग में ये लेकर चलता है कि इतने साल तक उनको नौकरी करनी है, अब उम्र में फिर अचानक से बदलाव होगा तो कर्मचारी को मेंटली परेशान जरूर करेगा। कर्मचारियों की उम्र में बदलाव के बारे में सरकार का जवाब आ गया है।

HR Breaking News (Retirement Age) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बहुत मायने रखती है। एक ओर जहां देश में बढ़ती जनसंख्या के साथ बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर सवाल पनप रहा है कि क्या सरकार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए रिटायरमेंट की उम्र (Retirement Age) बदलाव करने जा रही है। ऐसा ही सवाल संसद तक भी पहुंचा, जिसपर सरकार ने जवाब दिया है।
संसद में पूछा गया सवाल
संसद के पटल पर पूछा गया कि क्या भारत सरकार सरकारी सेवा में बने रहने की अधिकतम आयु सीमा को घटाने जा रही है? मतलब साफ है कि क्या सरकार सेवानिवृत्ति की आयु (Retirement Age update) कम करने जा रही है। इसपर सरकार ने संसद में बड़ा बयान दिया है। यह बयान सीधा कर्मचारियों से संबंधित है।
कहीं न कहीं चिंगारी है, तभी धुआं तभी उठ रहा है
संसद में सवाल आया कि क्या सरकारी कर्मचारी समय से पहले रिटायर्ड कर दिए जाएंगे? क्या अधिकतम आयु सीमा सेवाकाल को कम किया जाएगा। साथ ही सवाल आया कि क्या सरकार कर्मचारियों के काम के आधार पर सेवानिवृत्ति (Retirement Age) करेगी। क्या तीस साल की सेवा के बाद कर्मचारियों को रिटायरक किया जाएगा। वहीं, लोगों ने कहा कि कहीं, चिंगारी जली है, तभी धुआं उठ रहा है।
केंद्र सरकार ने दिया स्पष्ट जवाब
केंद्र सरकार की ओर से संसद में स्पष्ट किया गया है कि न कहीं, चिंगारी जली है, न ही धुंआ उठा है। कर्मचारियों के मन में फालतु का डर बैठा हुआ है। सरकार उम्र घटाने का कोई फैसला नहीं लेने जा रही है। इस प्रकार का न कोई प्रस्ताव है, न ही किसी प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
भाजपा सांसद ने पूछा था सवाल
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ही संसद में सरकार से पूछा था कि क्या साल 2000 के बाद पैदा हुए लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति (Retirement Age) की आयु-सीमा में बदलाव किया जाएग। क्या अब 30 साल की नौकरी या 60 साल की अधिकत उम्र, इनमें से जो भी पहले हो, इसपर विचार हो रहा है। इसपर सरकार ने साफ इंकार कर दिया है।
सरकार लगा रही रोजगार मेले
संसद में सरकार ने जवाब दिया कि सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति (Retirement Age) की उम्र घटाकर युवाओं को नौकरी देने जैसा कोई प्लान नहीं है। इसके बजाय रोजगार मेले जैसी पहल के जरिये युवाओं को जॉब दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया है।