Richest State : भारत का ये राज्य है सबसे अमीर, जानिए अपने राज्य का नंबर
Richest State : आज हम आपको अपनी इस खबर में देश के एक ऐसे राज्य के बारे में बताने जा रहे है जो अमीरी के मामले सबसे आगे है। इस राज्य का भारत के आर्थिक विकास में अहम योगदान है...
HR Breaking News, Digital Desk- India’s richest state: भारत विविधताओं का देश है. जहां कुछ राज्य अमीर हैं और कुछ गरीब हैं. आपको विभिन्न राज्य अपने समृद्ध और गौरवशाली इतिहास के साथ मिल जाएंगे. तो कई राज्य ऐसे भी हैं जो अपनी गरीबी के लिए फेमस हैं. देश के आर्थिक विकास में इन राज्यों की अहम भागीदारी है, जो कि कृषि और उद्योग को एक साथ लेकर विकास की धुरी पर अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं. हालांकि, क्या आपको भारत के सबसे अमीर राज्य के बारे में पता है. अगर नहीं…. तो चलिए हम आपको बताते हैं.
भारत के किसी भी राज्य को अमीरी के स्केल पर नापने के लिए अलग-अलग पैरामीटर पर नापा जाता है. जैसे GSDP, प्रति व्यक्ति आय, ह्यमेन डिविलेपमेंट इंडेक्स, गरीबी स्तर, रोजगार व बेरोजगारी स्तर आदि. GSDP का मतलब Gross State Domestic Product होता है. इसके तहत राज्य में एक निश्चित समय के भीतर दी जाने वाली सेवाओं व उत्पादों को लेकर मापा जाता है, जो कि किसी भी राज्य के आर्थिक रूप से बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं.
महाराष्ट्र है भारत का सबसे अमीर राज्य-
भारत के सबसे अमीर राज्यों की सूची में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ महाराष्ट्र भारत का सबसे अमीर राज्य है. राज्य की राजधानी मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. यह देश का तीसरा सबसे अधिक शहरी आबादी वाला राज्य है, जहां 45 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है. फिल्मी सितारों से लेकर देश के ज्यादातर अमीर लोग यहीं रहते हैं.
रूई, सोयाबीन और गन्नों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य-
देश के सबसे बड़े मेट्रो शहरों में शामिल मुंबई वित्त और व्यापारिक सेवाओं के लिए जानी जाती है. यहां स्थापित फिल्म उद्योग से लेकर अन्य उद्योग भारत के आर्थिक विकास में अहम योगदान देते हैं. इसके साथ ही यह राज्य कृषि और उद्योग के लिए भी जाना जाता है. यह राज्य रूई, सोयाबीन और गन्नों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.
ये हैं गरीबी में सबसे आगे-
वहीं अगर हम गरीब राज्यों की बात करें तो छत्तीसगढ़ देश का सबसे गरीब राज्य है. यहां गरीबी दर 37% है. इस राज्य के ज्यादातर लोग गरीब हैं. दूसरे नंबर पर झारखंड है, यहां गरीबी दर 36.96 फीसदी है. इसके बाद मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश और बिहार है. ऐसे तो पिछले कुछ समय में बिहार ने काफी तरक्की की है लेकिन फिर भी ये राज्य अभी भी गरीब देशों की गिनती में 5वें नंबर पर है.
